Home > अवध क्षेत्र > लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करायें:- जिलाधिकारी

लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करायें:- जिलाधिकारी

अल्ट्रासाउड मरीजों की सुविधा के लिए टोकन व्यवस्था की जाये:- पुलकित खरे,, चिकित्सालय के सभी एसी व पंखे चालू हालत में रखें जाये:- डी0एम0
हरदोई | जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण के दौरान आशा ज्योति केन्द्र, एमेरजेन्सी, समस्त वार्ड, डायग्नोस्टिक सेन्टर, सर्जिकल वार्ड, सीटी स्कैन, अल्ट्रा साउड रूम, बल्ड बैंक, वर्न वार्ड, टीवी वार्ड आदि का बारीकी से निरीक्षण किया तथा आशा ज्योति केन्द्र, एमरजेन्सी वार्ड, टीवी वार्ड आदि के आस-पास व पीछे तथा शौचालयों में गन्दगी को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस ए0के0शाक्य को निर्देश दिये कि सफाई कार्य करने वाली संस्था को ब्लैक लिस्ट करते हुए नयी संस्था की नियुक्ति करें तथा सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले सफाई कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करायें।चिकित्सालय में हर जगह आवारा जानवरों को देखकर भी जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त की तथा सीएमएस को निर्देश दिये कि जिन कर्मचारियों को जानवर भगाने के लिए लगाया गया है और उनकी मौजूदगी में जानवर चिकित्सालय के अन्दर घूम उनको तत्काल निलम्बित करें। अल्ट्रासाउड सेन्टर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कहा कि काफी संख्या में मरीजों को देखते हुए टोकन की व्यवस्था की जाये और नम्बरवार ही आने वाले लोगों का अल्ट्रासाउड किया जाये। ब्लड बैंक के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कहा कि रजिस्टर पर ब्लड देने का नाम पता एवं ब्लड ग्रुप को भी अंकित किया जाये और उसे रसीद दी जाये। चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों के पास बैठकर उनसे डाक्टरों की उपस्थित, दवाओं की उपलब्धता, प्रातः के नाश्ते एवं खाने आदि के बारे में जानकारी ली, इस सम्बन्ध में मरीजों ने बताया यहां डाक्टर समय-समय पर आकर मरीजों को देखते है तथा समय पर नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराया जाता है।निरीक्षण के दौरान वार्डो में नर्साे का ड्यूटी चार्ट न होने पर श्री खरे ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस को निर्देश दिये कि प्रत्येक वार्ड के बाहर सुबह से रात्रि के समय ड्यूटी करने वाले डाक्टर एवं नर्सो के नाम व मोबाइल नम्बर लिखे जाये ताकि निरीक्षण के दौरान मालूम हो सके कि किस समय किस नर्स एवं डाक्टर की ड्यूटी वार्ड में लगी है। हड्डी वार्ड के निरीक्षण में एसी खराब होने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमएस को निदेश दिये कि उक्त एसी को तत्काल ठीक कराये तथा इस भीषण गर्मी के मौसम में मरीजों को राहत दिलाने के लिए चिकित्सालय के सभी एसी व पंखे चालू हालत में रखें जाये तथा मरीजों को हर सुविधा समय पर उपलब्ध कराई जायें। डायग्नोस्टिक सेन्टर में 02 जुलाई से सिर में गंभीर चोट के भर्ती पिता-पुत्री का एक्सरे न कराने पर भी जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डियुटी पर तैनात सर्जन डा0 सुरजीत सिंह को फटकार लगाते हुए निर्देश दिये कि इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और चिकित्सालय में आने वाले हर मरीज का इलाज बिना भेदभाव के तत्काल किया जाये। जिला चिकित्सालय में जगह-जगह बेतरतीब खड़ी कार एवं बाइकों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट गजेन्द्र कुमार को निर्देश दिये कि चिकित्सालय के बरामदों में जिन कर्मचारियों द्वारा अपने वाहन खड़े किये गये है उनके लाइसेंस निरस्त कराये तथा कल से ऐसी व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें कि कोई भी कार एवं बाइक निर्धारित स्थान से आगे न जायें। निरीक्षण के दौरान आरओ में पानी न आने पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एस0के0 रावत एवं सीएमएस को निर्देश दिये कि वह प्रत्येक दिन चिकित्सालय का भ्रमण कर सभी वार्डो में जाकर मरीजों से मिल रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ले तथा चिकित्सालय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ आवारा जानवरों को बिलकुल न आने दिया जाये। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक सूचना कुमकुम शर्मा आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *