Home > अवध क्षेत्र > नये सत्र अप्रैल 2019-20 की पुस्तकों का पूजन कार्यक्रम पश्चात पुस्तक वितरण संपन्न

नये सत्र अप्रैल 2019-20 की पुस्तकों का पूजन कार्यक्रम पश्चात पुस्तक वितरण संपन्न

नंदकुमार कश्यप ब्यूरोचीफ बहराइच

बहराइच l प्राथमिक विद्यालय साईं गाँव में नवीन सत्र अप्रैल 2019-20 की पुस्तकों का पूजन करके बच्चों को वितरित की गयी lछात्रों मे बचपन से ही संस्कार वान शिक्षा से उनकी नींव मजबूत हो बेसिक शिक्षा परिषद का यही उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्राथमिक विद्यालय साईं गांव का पूरा शिक्षक परिवार समर्पित है ।इसी क्रम में आज प्राथमिक विद्यालय साईगांव में बच्चों के द्वारा पुस्तक पूजन किया गया। पुस्तक पूजन के द्वारा बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक पैदा की गई। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे प्रधानाध्यापक साकेत भूषण तिवारी ने छात्रों को विद्या के महत्व पर छात्रों का मार्गदर्शन किया उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम को शिक्षक बृज राज सिंह सौरभ गुप्ता ने संपन्न कराया।पूजन कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्रों को उनकी निशुल्क पाठ्य पुस्तक प्राधानाध्यापक साकेत भूषण तिवारी और विद्यालय प्रवंध समिति के अध्यक्ष ननके पांडेय के द्वारा प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *