Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू नदी में लाखों में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा पर सरयू नदी में लाखों में भक्तों ने लगाई आस्था की डुबकी

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
अयोध्या | कार्तिक पूर्णिमा मुहूर्त पर श्रद्धालुओं ने पावन सरयू नदी में स्नान कर पूजन अर्चन किया। मुहूर्त का समय सोमवार को सांय 5.56 बजे था तथा समापन मंगलवार को सांय 7 बजे होगा। तमाम भक्तों ने मुहूर्त तिथि पर ही अपने आराध्य प्रभु राम का पूजन अर्चन कर डाला। धार्मिक परम्परा के अनुसार उदया तिथि पर ही स्नान पर्व का आयोजन शुरू होता है। उदया तिथि चूंकि मंगलवार को भोर में पड़ रही है इसलिए रामनगरी अयोध्या और गुप्तारघाट स्थित सरयू नदी घाट पर स्नानार्थियों का जमावड़ा लगेगा। स्नान पूजन के बाद भक्त प्रभु राम के मन्दिरों में जाकर पूजन अर्चन करेंगे। चूंकि उदया तिथि मंगलवार को पड़ रही है इसलिए हनुमानगढ़ी जो यलोजोन में आता है में जाने वाली भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनी है। देखना यह है कि इस चुनौती का सामाना प्रशासन किस तरह करता है। फैजाबाद नगर के गुप्तारघाट पर कार्तिक पूर्णिमा के विशाल मे के आयोजन की परम्परा रही है मंगलवार को गुप्तारघाट पर लगने वाले मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचेगे। यहां भी भीड़ को नियंत्रित करना और शांतिपूर्ण ढंग से मेला सम्पन्न कराना प्रशासन के लिए समस्या है। दूसरी ओर यातायात पुलिस ने रामनगरी आयोध्या में सोमवार को सांय 4 बजे से ही रूट डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर दी है जो मंगलवार को मेला समाप्ति तक जारी रहेगा। खास तौर पर यलोजोन में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। विगत वर्षो की अपेक्षा मेले में विशेष रूप से साफ-सफाई, स्वास्थ्य, सचल शौचालय, पीने का पानी आदि की व्यापक व्यवस्था की गयी है। जिसमें विभिन्न घाटों एवं स्नान क्षेत्र में 14 एम्बुलेन्स की विशेष व्यवस्था की गयी है जो मुख्य रूप से मुख्य मार्गो पर स्थापित है। कार्तिक पूर्णिमा मेला क्षेत्र को पूरे मुख्य रूप से जोन घाट, नागेश्वर नाथ मंदिर, हनुमानगढ़ी जोन, कनक भवन जोन, यातायात भीड़ नियन्त्रण जोन आदि जोन बनाये गये हैं तथा पूरा मेला क्षेत्र को लगभग 23 सेक्टर में बांटा गया है तथा पर्याप्त साफ-सफाई की, पीने की पानी की, स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था की गई है, सुरक्षा के भी व्यापक प्रबन्ध किये गये है साथ ही साथ अधिकारियों, कर्मचारियों की पर्याप्त मात्रा में तैनाती की गई है मेला में आने वाले श्रद्धालुंओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है उसी स्थान पर अन्य व्यक्ति या मीडिया कर्मी भी अपने वाहन को पार्किंग करेंगे यह स्थान साकेत पेट्रोल पम्प के पास दक्षिण-पश्चिम में 2 बड़ी-बड़ी पार्किंग व्यवस्था की गई थी , जो रामसेवकपुरम में एवं काशीराम कालोनी के पास पार्किंग की व्यवस्था है इसका उपयोग करें। मण्डलायुक्त मनोज मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक डा0 संजीव गुप्त, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अयोध्यावासियों तथा समस्त श्रद्धालुंओ से, संतो से, मीडिया कर्मियों आदि से अपील किया है कि अयोध्या के कार्तिक मेले के स्नान को गंगा-जमुनी संस्कृति के परम्परा को आगे बढ़ाते हुए सौहार्द के माहौल में सम्पन्न कराने में अपनी भूमिका निभाई | संपूर्ण मेला क्षेत्र का जायजा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अयोध्या जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ,लगातार लेते रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *