Home > अवध क्षेत्र > शौच को निकले युवक की तालाब में डूब कर मौत, कई दिनों से था बीमार

शौच को निकले युवक की तालाब में डूब कर मौत, कई दिनों से था बीमार

बाराबंकी | खुले में शौच के लिए गए युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। युवक कई दिनों से बीमार चल रहा था। बताया जा रहा है कि युवक के घर पर शौचालय नहीं बना था। उधर पंचायती राज विभाग ने गांव को खुले में शौच मुुक्त घोषित कर रखा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर छानबीन की।सफदरगंज क्षेत्र के ग्राम अंबौर निवासी उमेश यादव (25) पुत्र राम विलास सोमवार को 11 बजे दिन में गांव के बाहर बने तालाब के पास शौच के लिये गया था। इस दौरान वह तालाब में गिर गया जिससे पानी में डूबकर उमेश की मौत हो गई। काफी देर बाद ग्रामीणों ने जब शव को देखा तो सूचना सफदरगंज पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला और छानबीन की। परिवारीजनों ने उमेश की पहचान की। थानाध्यक्ष संदीप कुमार राय ने बताया कि उमेश काफी दिन से बीमार था। वह शौच के लिए तालाब के पास गए उमेश की पानी में डूब कर मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों के मुताबिक स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी घरों में प्रशासन बनाए जाने के दावे के साथ गांव को ओडीएफ घोषित किया गया है। उमेश अपनी बुजुर्ग मां श्यामकला के साथ रहता था। उसके घर में शौचालय नहीं बन पाया है। इसके कारण सोमवार को उमेश शौच के लिए तालाब किनारे गया था। ग्राम प्रधान रामकरन ने बताया कि जिन लोगों के नाम सूची में थे उनके घर शौचालय बनाए गए हैं। सूची में नाम न होने के चलते उमेश को लाभ नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *