Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > एयरपोर्ट के नाम पर  किसानों का उत्पीड़न कर रही सरकार-तेजनरायण पान्डेय।

एयरपोर्ट के नाम पर  किसानों का उत्पीड़न कर रही सरकार-तेजनरायण पान्डेय।

अंबिका नन्द त्रिपाठी 

अयोध्या। अयोध्या प्रदेश सरकार लगातार गांव के किसानों का उत्पीड़न कर रही है अयोध्या फैजाबाद में एयरपोर्ट के नाम पर गंजा, धर्मपुर, कुटिया गांव के किसानों का उत्पीड़न और किसानों पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं एक तरफ सरकार किसानों को सही मुआवजा नहीं दे रही है दूसरी तरफ सरकार एयरपोर्ट के नाम पर किसानों से जमीन बैनामा करने के लिए जोर जबरदस्ती बर्बरता पूर्ण व्यवहार कर रही है उक्त बातें समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं उन्होंने कहा हम सरकार से यह मांग पिछले दो साल से कर रहे हैं कि पहले जमीन का सर्किल रेट बढ़ाया जाए फिर सर्किल रेट का 6 गुना किया जाए उसके बाद जमीन लिया जाए जैसे कि पूर्व की समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव की सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में दिया था। गांव के जो किसान नौजवान अपनी जमीन के लिए अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं उन पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने फर्जी मुकदमा दर्ज कर रही है सरकार ने सर्किल रेट बढ़ा रही है ना किसानों को उचित मुआवजा दे रही है बल्कि  अपने हक अधिकार मांगने पर मुकदमे की सजा मिल रहा है गांव के किसानों पर जिला प्रशासन द्वारा एयरपोर्ट के पक्ष में बैनामा करने के लिए बर्बरता पूर्वक व्यवहार किया जा रहा है हम सरकार से मांग करते हैं कि किसानों पर सरकार बर्बरता पूर्वक व्यवहार करना बंद करें अगर यह जुर्म अत्याचार बंद नहीं करेंगे तो समाजवादी पार्टी किसानों के साथ है और समाजवादी पार्टी इन के हक की लड़ाई में इनके साथ लड़ेगी, समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर हम इन किसानों को सर्किल रेट से 6 गुना अधिक मुआवजा देंगे।

बैनामा से पूर्व गांव का कोई भी किसान एयरपोर्ट के खिलाफ नहीं है सभी एयरपोर्ट चाहते हैं लेकिन इनकी जमीन का सही मुहावरा सर्किल रेट बढ़ाकर दिया जाए।

उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि आज जिला पंचायत के चुनाव में डीएम, एसपी, सीओ, एस ओ, सभी सरकार के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं लोकतंत्र की परंपरा का निर्वहन सही ढंग से नहीं हो रहा है जिसका उदाहरण गोरखपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के साथ मारपीट नामांकन खारिज कर देना बस्ती जनपद में इसी प्रकार की घटना, समाजवादी पार्टी सदस्यों पर फर्जी मुकदमा कायम करना उनको एवं परिजनों को परेशान करना, रिश्तेदारों को धमकी देना, उनकी गाड़ी उनके घर से उठा ले जाना, घरों पर बुलडोजर का डर दिखाना यह बंद किया जाना चाहिए, लोकतांत्रिक तरीके से निष्पक्ष चुनाव होगा तो सपा की जीत होना सुनिश्चित है पूरे प्रदेश में सपा के ज्यादा से ज्यादा प्रत्याशी जीते हैं। जनता द्वारा मिली जनाधार से हम आशा करते हैं कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। इस मौके पर प्रवक्ता बलराम यादव, दिलीप तिवारी, राम लोटन तिवारी, अखिलेश तिवारी समेत कई लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *