Home > अवध क्षेत्र > ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई साईकल सवार की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर ट्रॉली से हुई साईकल सवार की दर्दनाक मौत

मधुबन (मऊ) स्थानीय थाना क्षेत्र के नन्दौर के पास मिट्टी गिराकर जा रहे अनियंत्रित ट्रेक्टर के धक्के से एक साईकिल सवार की व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि सड़क के किनारे खड़े दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र फतेहपुर मण्डाव में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर धर दबोचा ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर लोगों को शान्त कराने में जुटी । दुख की बात यह है कि मृतक के बेटी की शादी इसी 2 जून को होनी है। मृतक अपने घर का एकलवता व्यक्ति था जिसके पास 5 बेटियाँ और 2 छोटे-छोटे बेटे हैं। दो बेटियों की शादी हो चुकी थी और तीसरी की दो जून को होनी है। उसी के तैयारी में लगा हुआ था।
    मधुबन से मऊ जाने वाली सड़क शहीद मार्ग पर नन्दौर स्थित है।बताया जाता है कि चक्काबोझ निवासी कल्लू प्रसाद46 पुत्र रज्जन साईकिल से नन्दौर से सब्जी लेकर घर जा रहा था।इसी बीच ट्रेक्टर ट्राली नन्दौर में बन रही सड़क पर मिट्टी गिराकर चक्काबोझ की ही तरफ जा रहा था।चालक के नियंत्रण खोने से ट्रेक्टर से साइकल में जोरदार टक्कर हो गई।जिसमे साईकिल लेकर कल्लू सड़क पर गिर गया और सड़क पर घिसटता चला गया।सड़क पर गिरने से उसे गम्भीर चोट लगने से कल्लू प्रसाद घटना स्थल पर ही मौत हो गयी |आनन फानन में लोंगो ने 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले गए जहाँ डॉक्टरों ने कल्लू को मृत घोषित कर दिया।जबकि मायके में आई शिवकुमार राजभर की लड़की मुन्नी देवी35 और उनकी नतिनी संजना04 बुरी तरह घायल हो गई।मुन्नी सड़क के किनारे अपनी बेटी संजना को शौच कराने ले गई थी।साढ़े छः बजे इन दोनों घायलों को अस्पताल भेजकर लोंगो ने कल्लू का शव नन्दौर में सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया।घटना की सूचना पाकर मौके पर SSI मनोज कुमार मय हमराही और तहसीलदार श्रीप्रकाश गुप्ता पहुंचकर जाम करने वालो को समझाने में लगी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *