Home > अवध क्षेत्र > ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गठित कोरोना निगरानी समितियों को सक्रिय करें:- नोडल अधिकारी

ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गठित कोरोना निगरानी समितियों को सक्रिय करें:- नोडल अधिकारी

हरदोई, सू0वि0। कलेक्टेªट सभागार में कोविड-19 के संक्रमण के बचाव आदि के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद के कोविड-19 के नोडल अधिकारी अमृत त्रिपाठी ने जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स से कहा कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में गठित कोरोना निगरानी समितियों को सक्रिय करें और ग्रामीण क्षेेत्रों में प्रधान व आशा एवं नगरीय क्षेत्रों में सभासदों व आशा की उपस्थित में प्रभातफेरी निकाली जाये और लोगों को कोरोना से बचाव, सर्तकता आदि के बारे में जागरूक करें।
बैठक में नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी एसके रावत को निर्देश दिये कि समस्त तहसीलों के संचालित क्वाइंटाइन सेंटरों में तैनात चिकित्सक, नर्सो की सूची तथा अपर जिलाधिकारी  कानूनगो, लेखपाल एवं सफाई कर्मचारियों के सम्बन्ध में नाम नम्बर सहित जानकारी उपलब्ध करायें। उन्होने क्वाइंटाइन सेंटर एवं सामुदायिक रसोई के आस-पास सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये।
बैठक में नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से प्रवासी श्रमिकों के जनपद में प्रवेश करने पर थर्मल स्क्रीनिंग होने एवं क्वाइंटाइन संेटर में भर्ती कराने की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि संदिग्ध श्रमिकों के सैम्पलिंग में लक्षण पाये जाने पर क्वाइंटाइन सेंटर के अलग कमरों में रखा जाये और सभी प्रवासी श्रमिकों से सोशल डिस्टेसिंग का शतप्रतिशत पालन करायें तथा श्रमिकों को समय से गुणवत्ता परक भोजन आदि उपलब्ध करायें। बैठक में जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को बताया कि समस्त ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में क्वाइंटाइन सेंटर एवं सामुदायिक रसोई पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है और अधिकारियों की दो पालियों ड्यूटी लगायी गयी है। बैठक में अपर जिलाधिकार संजय कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्टेªट दीपक वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *