Home > स्थानीय समाचार > राज्यपाल ने किया निःशुल्क आई चेकअप कैम्प का उद्घाटन, गांवो मे भी ऐसे हेल्प कैम्प लगाने को कहा*

राज्यपाल ने किया निःशुल्क आई चेकअप कैम्प का उद्घाटन, गांवो मे भी ऐसे हेल्प कैम्प लगाने को कहा*

धीरेन्द्र मिश्रा/अवध की आवाज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरूवार को पुरनिया स्थित वागा हास्पिटल में बैंक आॅफ महाराष्ट्र एवं वागा सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य मेला(फ्री आई चेकअप) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि अभिभावकों को छोटी उम्र से ही बच्चों की आंखों की जांच कराते रहना चाहिए जिससे समय रहते आंखों का समुचित इलाज कराया जा सके। बच्चों से भी कहा कि जब कभी उन्हें देखने में तकलीफ हो तो तुरन्त माता-पिता को बताए। इसी क्रम मे अध्यापकों को भी जिम्मेदारी का अहसास कराते हुए कहा कि वे अपने क्लास में बच्चों के हाव-भाव पर ध्यान देते रहें क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही से आंखों को ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। बैंक आॅफ महाराष्ट्र द्वारा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में योगदान देने की प्रशंसा करते हुए कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान कर गरीबों को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा उपलब्ध कराना निश्चित रूप से एक पुनीत कार्य है। बैंकों से अपील की कि वे शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपने सी0एस0आर0 फण्ड का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इसी के साथ अस्पताल प्रशासन से भी गरीबों के इलाज में भरपूर सहयोग देने का आह्वान किया। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये की सीमा तक निजी चिकित्सालयों द्वारा निःशुल्क इलाज करने में सहयोग की अपेक्षा की और कहा कि यह योजना गरीबों के लिये है तथा इसका अनुचित लाभ नहीं उठाया जाना चाहिए। गांवों में भी इसी तरह के हेल्थ कैम्प लगाकर गरीबों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। स्वास्थ्य मेले में उपचारित मरीजों एवं बच्चों से भेंटकर उनका हाल-चाल जाना व स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण कर निःशुल्क जांच के संबंध में चिकित्सकों से भी बातचीत भी की। आयोजित निःशुल्क कैम्प मे लगभग 800 लोगो ने रजिस्ट्रेशन कराकर अपना फ्री चेकअप कराया जिसके लिए वहां पर डाक्टरो की टीम मौजूद रही। इस कैम्प के माध्यम से दवा का वितरण भी निःशुल्क किया गया। इस अवसर पर बैंक आॅफ महाराष्ट्र के महाप्रबन्धक वी0पी0 श्रीवास्तव, अंचल प्रबन्धक जी0डी0 सिंह, वागा अस्पताल की निदेशक डाॅ0 पल्लवी सिंह, पवन सिंह चौहान(एस0आर0ग्रुप,चेयरमैन)के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *