Home > अपराध समाचार > अपराधियों की पहली पसन्द थे दूलामऊ के बने देशी तमन्चे

अपराधियों की पहली पसन्द थे दूलामऊ के बने देशी तमन्चे

सीतापुर (यूएनएस)। आज से नही बल्कि दशको से अपराधियों की पहली पंसद दुलामऊ के बने देशी तमन्चे थे। सीतापुर में नही बल्कि अन्य जनपदों के अपराधी दुलामऊ के बने असलहे रखना पसन्द करते है। यह भी कह सकते है अपराधियों को यहां के असलहों पर भारी भरोसा है। शहर कोतवाली, महोली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से दबिश देकर एक असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई जबकि दूसरा भाग निकला। मौके से आठ तमंचे, एक देसी बंदूक, एक अद्धी व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।सीओ सिटी योगेन्द्र सिंह के निर्देशन में महोली व शहर कोतवाली पुलिस तथा क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर महोली क्षेत्र के दूलामऊ गांव में एक गन्ने के खेत में दबिश दी गई। गन्ने के खेत में असलहा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी।पुलिस को देख वहां मौजूद दो लोगों में से एक भाग निकलने में सफल रहा। जबकि एक को पुलिस ने दबोच लिया। शहर कोतवाली में पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी मधुवन सिंह ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान संजय निवासी दूलामऊ के रूप में हुई है। पूछताछ में संजय ने बताया कि फरार होने वाला छोटक्के मिश्रा निवासी दूलामऊ है। खेत से 12 बोर के आठ तमंचे, एक देसी बंदूक, एक अद्धी व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। फरार व्यक्ति की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *