Home > अवध क्षेत्र > आम आदमी पार्टी ने किया बिजली बिलों को जलाकर विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी ने किया बिजली बिलों को जलाकर विरोध प्रदर्शन

सीतापुर | आम आदमी पार्टी द्वारा जनता के हित मे बढ़ते हुये बिजली के बिलों को लेकर आज पार्टी द्वारा लालबाग शहीद पार्क से लाल बाग चैराहे पर नारायण स्वरूप शुक्ल की अध्यक्षता में बिजली बिलों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। श्री शुक्ल ने कहा कि दिन पर दिन बढ़ती मंहगाई से जनता पूरी तरह से परेशान है। उसके बाद भी आॅखों पर पट्टी बाॅधकर बैठी प्रदेश सरकार द्वारा बिजली की दरों मे फिर से बढ़ोत्तरी कर दी गयी। जिससे जनता और भी परेशान हो चुकी है। ऐसे मे अगर बिजली की बढ़ी दरों को सरकार वापस नही लेती है तो उसका मुॅह तोड़ जवाब जनता सरकार को देगी।
इस मौके पर उपस्थित पार्टी के संहसंयोजक अनिल चैरसिया ने कहा कि राम राम जपना पराया माल अपना की तर्ज पर प्रदेश सरकार जनता के हित मे कार्य न करके जनता को परेशान करने मे लगी है । चाहे किसान हो, नौजवान हो, मजदूर हो सभी इस सरकार से परेशान है। दिन पर दिन बढ़ती दरों को यदि शीघ्र वापस नही लिया गया तो जागरूक जनता आने वाले समय में सड़को पर होगी। इसी क्रम मे संगठन संयोजक जलाल मिर्जा ने कहा कि जनता ने पूर्ण बहुमत से सरकार इसलिए नही बनायी थी कि सरकार से ही जनता परेशान हो।
इसी क्रम मे स्वदेश मिश्रा ने कहा कि इस सरकार से किसान काफी परेशान है पहले ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ती दरों पर बिजली कनेक्शन दिया गया अब कनेक्शन देने के बाद पहले से 150 गुना बिजली की दरों मे बढ़ोत्तरी कर दी गयी। जो सरासर गलत है इसे वापस लिया जाये। इसी क्रम मे शादाब अनवर जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि आज जनता जी0एस0टी0 कानून से काफी परेशान है उसे रोजमर्रा की जरूरतों के घरेलू सामान खरीदने पर उसे इस टैक्स को देना पड़ रहा है। इस मौके पर अजय पाल, भयंकर सिंह, जय भगवान, स्वदेश मिश्र, जलाल मिर्जा, शादाब अनवर, नीरज कश्यप, कुलदीप राठौर, हसमत अली, इस्लाम, दनियाल अंसारी, दीपू ,जावेद, अनिल चैरसिया, जीत सिंह, नन्द किशोर आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *