Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > सभी विभाग किसानो की आ रही समस्याओ के निराकरण को प्राथमिकता दें-जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार

सभी विभाग किसानो की आ रही समस्याओ के निराकरण को प्राथमिकता दें-जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद | किसान दिवस के अवसर पर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी रवीश गुप्ता, परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मधुसूदन नागराज, मुख्य राजस्व अधिकारी रामयश गौतम आदि की उपस्थिति में किसानो की समस्याओ के समाधान हेतु बैठक हुई। बैठक में किसान के द्वारा धान क्रय केन्द्रो पर किसानो को आ रही असुविधाओ के बारे में बताने पर जिलाधिकारी ने डिप्टी आर0एम0ओ0 और ए0आर0 काॅपरेटिव को निर्देश दिये कि सभी क्रय केन्द्र निर्धारित समय से खुले रहे, सभी क्रय केन्द्रो पर उठान सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी किसान को क्रय केन्द्र से वापस न आना पड़े। साथ ही किसानो के भुगतान को समय से करने के भी निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने तालाब, खलिहान, चकमार्ग आदि सरकारी जमीनो पर हुये अवैध कब्जो को हटवाने के निर्देश दिये। किसानो के द्वारा द्वारिकापुरी में गंगा राम कनौजिया द्वारा तालाब के दो नम्बरो पर मिट्टी पाटकर खेती करने की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने एस0डी0एम0 को एस0ओ0 महाराजगंज और लेखपालो के टीम के साथ स्वयं मौके पर निरीक्षण कर दोषी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने नहर विभाग को कहा कि इस समय गेहूँ के प्रथम सिचांई का समय चल रहा है जिसको ध्यान रखते हुये नहरो की सफाई समय से कर ली जाये जिससे टेल तक पानी पहुंच सके। जिससे किसान अपने खेतो की समय से सिचांई कर सके। उन्होने विद्युत विभाग को ग्रामीण क्षेत्रो में सिचांई को ध्यान मे ंरखते हुये समय से बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होनें खराब ट्रान्सफार्मर को निर्धारित समय अवधि में बदलने खराब नलकूपो को ठीक कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी विभागो के अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा कि सभी विभाग किसानो की आ रही समस्याओ के निराकरण को प्राथमिकता दें। बैठक में सभी विभागो के अधिकारी/कर्मचारी, किसान केदार मौर्य, उमानाथ शुक्ला, रामलौट वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *