Home > अवध क्षेत्र > आदमखोर कुत्तों ने चार को नोचा, एक गंभीर

आदमखोर कुत्तों ने चार को नोचा, एक गंभीर

सीतापुर। आदमखोरों पर लगाम लगाने के जिम्मेदारों के प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। कुत्तों के हमले बदस्तूर जारी हैं। रविवार को आदमखोरों ने एक बच्चे समेत चार लोगों को नोच डाला, जिसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। गंभीर हालत में बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लहरपुर कोतवाली इलाके में मोहल्ला शेखटोला में आदमखोर कुत्तों ने हमला किया। आदमखोरों ने लोकई (60) पुत्र रामभूखन, उनके पुत्र घनश्याम (18) व छोटू (22) को नोच डाला। ग्रामीणों के मुताबिक रविवार भोर करीब साढ़े तीन बजे छोटू लघुशंका के लिए घर से बाहर निकला।
इसी दौरान आदमखोर कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। छोटू के शोर मचाने पर उसका भाई धनश्याम व पिता लोकई घर के बाहर आए तो आदमखोरों ने उन पर भी हमला बोल दिया। शोरगुल सुनकर गांववाले लाठी-डंडे लेकर दौड़े तो आदमखोर भाग निकले। आदमखोरों के हमले से तीनों घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं घटना से आक्रोशित एकत्र हुए ग्रामीणों ने आदमखोरों को दौड़ाया और एक कुत्ते को मार डाला। वहीं दूसरी घटना तालगांव कोतवाली के ग्राम रमपुरवा हरायपुर मजरा कुड़रिया में हुई। यहां रविवार सुबह करीब नौ बजे सुरेश अपने भाई के साथ खेत की सिंचाई कर रहा था। वहां सुरेश का पुत्र सुशील (10) भी मौजूद था। अचानक चार-पांच आदमखोर कुत्तों के झुंड ने सुशील पर हमला कर दिया। जब तक सुरेश व उसके भाई ने फावड़ा आदि लेकर कुत्तों को दौड़ाया तब तक आदमखोरों ने सुशील को नोच कर घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *