Home > अवध क्षेत्र > भ्रष्ट बैंक प्रबन्धक बड़ागाँव ने वयोवृद्ध बीमार महिला की ही जमा धनराशि से किया वंचित,हुई बिना भुगतान के मृत्यु भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी मे डूबी बैंक मे होता है,मृतको की खातो का संचालन,किसानो के शोषण के विरुद्ध आंदोलन के लिए बाध्य कर रहा भ्रष्ट बैंक-शिव प्रकाश सिंह

भ्रष्ट बैंक प्रबन्धक बड़ागाँव ने वयोवृद्ध बीमार महिला की ही जमा धनराशि से किया वंचित,हुई बिना भुगतान के मृत्यु भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी मे डूबी बैंक मे होता है,मृतको की खातो का संचालन,किसानो के शोषण के विरुद्ध आंदोलन के लिए बाध्य कर रहा भ्रष्ट बैंक-शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर | सुशीला देवी पत्नी स्व0नवीन चन्द्र,निवासी बड़ागाँव,तहसील महोली, शाखा बड़ागाँव इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) मे एफ़डी 50516478729,दिनांक 11/03/20 एवं एफ़डी 50297635972 दिनांक 08/09/2015 एवं बचत खाता संख्या 21585418298 की खाताधारक सुशीला देवी ने दिसंबर 2022 मे गंभीर बीमारी की स्थिति मे दो बार अपनी जमा उपरोक्त धनराशि को निकालने का प्रयास शाखा प्रबन्धक से किया,लेकिन ततत्कालीन शाखा प्रबन्धक ने भुगतान नही किया,और एक सप्ताह बाद फिर देखने के लिए कहा,जबकि उपरोक्त खाताधारक ग्राहक उपभोक्ता अपनी ही जमा धनराशि अपनी अति गंभीर बीमारी के इलाज के लिए लेना चाहती थी,लेकिन भ्रष्ट कमीशनखोर शाखा प्रबन्धक ने जानबूझकर भुगतान नही किया,जबकि सारे मूल दस्तावेज़ व अन्य प्रमाण प्रस्तुत किए थे |पर्याप्त धनराशि के अभाव के कारण पुन इलाज के लिए प्राइवेट ब्याज पर धनराशि कर्जदार बनने को मजबूर हुई और दिनांक 04/12/22 को बैंक उपरोक्त से बिना भुगतान प्राप्त किए हुए मृत्यु हो गई | वसीयत व पैतृक उत्तराधिकारी स्वामी मृतका की प्राथिनी ने उपरोक्त जमा धनराशि के भुगतान सम्बन्धी आवेदन मय समस्त दस्तावेजो बैंक पासबूक,एफ़डी मूल,वसीयतनामा रजिस्ट्रार कार्यालय,मृत्यु प्रमाण पत्र,आधार व अन्य सहित शाखा प्रबन्धक बड़ागाँव को प्रस्तुत किया,लेकिन शाखा प्रबन्धक ने अभिलेख देखने के उपरांत भी बैंक रिकॉर्ड चेक करने के बाद कोई कार्यवाही नही की और न ही भुगतान सम्बन्धी कार्यवाही की |उपचार भर्ती के प्राइवेट कर्ज पर ब्याज व अदायगी लगातार जारी है,जिसका कारण व जिम्मेदार शाखा प्रबन्धक है |भ्रस्टाचार,उत्पीड़न के कारण प्राथिनी की माता सुशीला देवी व प्राथिनी को मानसिक,आर्थिक,सामाजिक व अन्य एवं वैधानिक अधिकारो का हनन व क्षति उठानी पड़ रही है |मृतका सुशीला देवी उपरोक्त के लंबित उपरोक्त समस्त धनराशि परिपक्व/पूर्ण लंबित समस्त भुगतान प्राथिनी के खाते मे अविलंब करने एवं दोषी भ्रष्ट प्रबन्धक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग किसान संगठनो के साथ बैंक व जिला मजिस्ट्रेट से की है,मृतका की तरफ से पीड़िता ने कहा है,कि यदि कोई कार्यवाही नही होती है तो लगातार किए जा रहे उत्पीड़न की स्थिति मे प्राथिनी विवश होकर शाखा प्रबन्धक व बैंक भ्रष्टाचार के विरुद्ध न्यायालय मे वाद दर्ज व संगठनो के साथ आन्दोलनत्म्क कार्यवाही के लिए बाध्य होगी,जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी बैंक व प्रशासन की होगी | इस संबंध मे कार्यवाही हेतु किसान मंच के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह किसान नेता से पीड़िता ने कार्यवाही की मांग की है,किसान नेता ने बैंक अधिकारियों व जिला प्रशासन से भुगतान करने की कार्यवाही व दोषी बैंक मैनेजर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *