Home > राष्ट्रीय समाचार > कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या, भाजपा का खरीद-फरोख्त में विश्वास नहीं: केशव प्रसाद मौर्य

कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या, भाजपा का खरीद-फरोख्त में विश्वास नहीं: केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या हुई है। भाजपा सरकार न बना सके, केवल इसलिये जेडीएस और कांगेस ने गंठबंधन किया। हर नेता बिकने को तैयार है। बावजूद इसके भाजपा ने सरकार बनाने के लिये खरीद-फरोख्त में विश्वास नहीं दिखाया। इतर, बहुमत साबित करने की जगह येदियुरप्पा ने कुर्सी छोड़कर साफ छवि का नजारा पेश किया। यह बातें रविवार चारबाग स्थित रविन्द्रालय में चैरसिया समाज पिछड़ा वर्ग के महासम्मलेन के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार बनाने के लिये साम-दाम दंड-भेद में विश्वास नहीं रखती है। सबका साथ, सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ना ही भाजपा का मकसद है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग के सहयोग से ही उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है। मौके पर उपमुख्यमंत्री ने चैरसिया समाज को आने वाले चुनाव में सुनिश्चित भागीदारी देने का ऐलान किया। साथ ही 2019 में होने वाले चुनाव के लिये तैयारियां तेज करने की बात की। महासम्मेलन में पूरे प्रदेश भर से सैकड़ों चैरसिया समाज के लोगों ने शिरकत की। इस मौके पर कानपुर के कान्हा इवेंट ग्रुप की ओर से कबीर, राहुल, मिंटू, छोटू, तनु, खुशबु और रोहित ने राधा-कृष्ण, शिव परिवार और अष्टभुजि स्वरूपा मां काली की मनमोहक और रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां भी दीं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रपति महामहिम राम नाथ कोविंद के भाई राम स्वरूप कोविंद, पनकी मंदिर के महंत कृष्णा दास, सांसद उदित राज, विधायक संगम लाल गुप्ता, चैरसिया समाज के मुख्य संरक्षक राजेंद्र बनारसी भोपाल के साथ प्रदेश अध्यक्ष विजय चैरसिया व रामेश्वर चैरसिया, रामनारायण साहू, कांति सिंह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महासम्मेलन को संबोधित करते हुए चैरसिया समाज से जुड़े प्रत्येक लोगों को अपने आप में उपमुख्यमंत्री समझने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीते चुनाव में चैरसिया समाज के योगदान से ही यूपी में सरकार बनी है। इसलिये समाज से जुड़ा कोई भी व्यक्ति अपने को उपमुख्यमंत्री से कम न समझे।
चैरसिया समाज की ओर से रविन्द्रालय में राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर महासम्मेलन का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शिरकत की। उन्होंने कार्यक्रम में चैरसिया समाज को अपना दल में शामिल होने का न्यौता दिया। जिसके बाद चैरसिया समाज ने ‘अपना दल-चैरसिया समाज के जोरदार नारे भी लगाए। महासम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग शुरुआत से ही संवैधानिक शक्तियों के अभाव में ही काम करता रहा है। जिसके चलते आज तक पिछड़ों की भागीदारी कहीं भी सुनिश्चित नहीं हो सकी है। उन्होंने मंच के माध्यम से दलितों और पिछड़ों के उद्धार के लिये न्यायपालिका के पदों पर आरक्षण की मांग उठायी। उन्होंने कहा कि निचले से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक किसी भी पद पर दलितों और पिछड़ों को अधिकार नहीं मिल सका है। इन पदों को भी आरक्षण से भरा जाना चाहिए। मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री इस दिशा में काम कर रहे हैं। लगातार बैठक कर इन मुद्दों पर चर्चा हो रही है। जरूरत है, दोबारा भाजपा सरकार केंद्र में बनाने की। चैरसिया समाज की ओर से इस मौके पर प्रदेश में पान विकास निगम बनाने की मांग उठाई गई और इसके लिये चैरसिया समाज के लोगों ने मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। साथ ही समस्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरण किये गए और शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *