Home > अवध क्षेत्र > 25 जनवरी को शहर की हर विधानसभा में होगे दो नव मतदाता सम्मेलन

25 जनवरी को शहर की हर विधानसभा में होगे दो नव मतदाता सम्मेलन

कानपुर नगर। कानपुर – बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा में कुल 104 नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जायेगा, वहीं कानपुर नगर की हर विधान सभा में आने वाली 25 जनवरी को हर विधानसभा में दो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी शनिवार को शहर आए महानगर प्रभारी पंकज सिंह द्वारा सम्मेलन की कार्ययोजना बैठक के दौरान दी गयी। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को अर्चुअल माध्यम से लोगों को सुनवाया जायेगा।
उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा प्रभारी विधायक पंकज सिंह ने कहा कि भारत सबसे बडा लोकतांत्रिक देश है, जहां वोट की शक्ति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति व्यक्ति की भावना और आकांक्षा को व्यक्त यिका जाता है। इस नव मतदाता सम्मेलन में 2014 से पहले की और अभी तक की स्थिति से नव मतदाताओं को अवगत कराया जायेगा।सभी सम्मेलनों में राष्ट्र व प्रदेश से मंत्री अतिथि के रूप में भेजे जायेंगे। पंकज सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन के कार्य में शामिल होने के बजाय कार्य के प्रति समर्पित होकर काम करें। कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, तथा राजस्थान में पार्टी अपने बूथ मैनेजमेंट की दम पर ही चुनाव जीती है और यदि कार्यकर्ता बूथों पर ए,बी,सी ग्रेडिंग कर माइक्रो मैनेजमेंट करता है तो अस्सती प्रतिशत वोट भाजपा की झोली में गिरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *