Home > अवध क्षेत्र > खिचड़ी भोज का आयोजन कर दिया समरसता का संदेश

खिचड़ी भोज का आयोजन कर दिया समरसता का संदेश

बहराइच। मकर संक्रांति पर ब्लाक नवाबगंज में प्रमुख द्वारा खिचड़ी सहभोज का आयोजन कराया गया। जिसमें ग्राम प्रधान, बी डी सी, सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए। मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख के बाबा परमहंस कुटी स्थित कार्यालय में खिचड़ी सहभोज का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि आनंद गौड़ ने किया। श्री गौड़ ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि आम जनता तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन कटिबंध है। नगर पंचायत अध्यक्ष रुपैडीहा डाक्टर उमाशंकर वैश्य ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ आम लोगों को स्वास्थ्य,चिकित्सा जैसे सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि खिचड़ी भोज आपसी सद्भाव को प्रकट करता है परंपरागत चला आ रहा कि सह भोज समाज में एकजुट रहने का संदेश देता है। राजेश्वरी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक शिवपूजन सिंह ने आम लोगों से अपील की कि क्षेत्र के अछूते विकास कार्य के लिए उनको सूचित करें। जिससे विकास कार्य कराया जा सके । बैठक में बाबा दीन वर्मा,रामकुमार शर्मा, दिनेश त्रिपाठी, सोरहिया प्रधान फौजदार वर्मा, पत्रकार रावेंद्र शर्मा,संतोष कुमार मिश्रा,रुद्र प्रताप मिश्र,अशोक कुमार पाठक, नईम ,भुवनभास्कर वर्मा सहित कई पत्रकारों को ब्लॉक प्रमुख ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *