Home > पूर्वी उ०प्र० > प्रभात फेरी निकाल कर दी गांधी जी को श्रधांजलि

प्रभात फेरी निकाल कर दी गांधी जी को श्रधांजलि

इकबाल खान
बलरामपुर। विनीत शिल्पी जन सेवा समिति विशुनीपुर भगवती गंज बलरामपुर के कार्यालय पर श्री गांधी जयंती एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि श्री रविंद्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज व जिला उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद बलरामपुर विशिष्ट अतिथि श्री अवध राम महाराज जी एवं सह अतिथि श्री संजय मिश्रा सभासद भगवतीगंज ‌उत्तरी वार्ड मौजूद रहे।  कार्यक्रम के शुरुआत में रविंद्र गुप्ता कमलापुरी जी ने बापू जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया फिर पंडित अवध राम जी ने बापू के साथ बिताए अपने कुछ पल की बातें बताई एवं इनके बाद अध्यक्ष विनीत सागर ने बापू पर अपनी कविता की चंद पंक्तियां प्रस्तुत की । इसके बाद नगर के कई स्कूल कॉलेज के बच्चों के साथ रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया । स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा विशुनीपुर भगवतीगंज में जागरूकता रैली निकाली गई इस रैली में कोषाध्यक्ष शिल्पी जयसवाल एवं सचिव नीरज पांडे ने विशुनीपुर वार्ड में कई स्थान पर फैली गंदगी को हटाने पर जोर दिया। इसके बाद रविंद्र गुप्ता कमलापुरी जी के अध्यक्षता में विशुनीपुर में जाकर गंदगी सफाई की गई । सवाल इस बात का है, रविंद्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा कि स्वच्छता अपनाना स्वास्थ्य रहने के लिए जरूरी है । गंदगी से तमाम प्रकार के संक्रामक रोग फैलते हैं रोगी होने पर इलाज में पैसा व समय दोनों बर्बाद होता लोगों है । लोगों को जागरूक करना हमारी जिम्मेदारी है एवं कार्यक्रम के अंत में बच्चों एवं नगर वासियों में मिष्ठान वितरण करते हुए गांधी जी के सत्य अहिंसा व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के कठिन परिश्रम को याद करते हुए सभी को विदा लिया । कार्यक्रम में महेंद्र, निशा गीता प्रिया सागर इबरार महेश अब्दुल सद्दाम आरिफ कृपा आदि ने अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *