Home > अवध क्षेत्र > एनसीएल ककरी ने कई घरो को उजाड़ने का दिया नोटिस महिलाओं ने विरोध में किया प्रदर्शन

एनसीएल ककरी ने कई घरो को उजाड़ने का दिया नोटिस महिलाओं ने विरोध में किया प्रदर्शन

अनपरा। एनसीएल ककरी परियोजना ने अवैध रूप से बने बने मकानों को उजाड़ने का फरमान जारी कर दिया है जिसके बाद आज सैकड़ो की संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर एनसीएल के फरमान का विरोध किया है महिलाओ ने कहा की हम लोग 30 40 वर्षो से यहाँ रह रहे है और हम लोग अपना मकान बनाकर रह रहे है और आज अचानक एनसीएल ने घरो को तोड़ने का नोटिस दे डाला है जिसको देखकर हम लोगो की तरह हजारो घर को एनसीएल द्वारा तोड़ने की बात लिखित रूप से की गयी है ऐसे हालात में अब हम क्या करे। जहा एक तरफ मोदी और योगी सरकार गरीबी दूर करने की बात कर रही है दूसरी तरफ एनसीएल ककरी परियोजना गरीबो को ही हटाने की बात कर रही है सरकार का अवैध कब्जाधरियो के खिलाफ कार्यबाही करना उचित है पर हम गरीब 30 40 वर्षो से घर बनाकर रह रहे है हम कोई कब्ज़ाधारी नही । जिसमे बिजली पानी ले चुके है और अब दिए गए एनसीएल के फरमान दिया गया है वो गरीबो के साथ अन्याय करने का कार्य है सरकार से अपील है कि इस मामले पर उचित कार्याही किया जाये और हमारे घर को टूटने से बचाया जाए।जिस सरकार को हमने वोट दिया है आज वही सरकार हमारा घर नही उजाड़ सकती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *