Home > अवध क्षेत्र > विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के जिला कार्यालय में बैठक

विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के जिला कार्यालय में बैठक

कानपुर। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के जिला कार्यालय में एक बैठक की गई। सोशल मीडिया व आईटी सेक्टर को मजबूत करने के लिए जिले के तरफ से प्रदेश में सोशल मीडिया के 5 नामों का पैनल तथा आईटी के 2 नामों का पैनल भेजा गया एवं सभी मंडलों से भी 7 नामों की सूची मांग कर प्रदेश में भेजा गया है। जिससे आगामी चुनाव में आधारभूत तरीकों के साथ-साथ सोशल मीडिया व आईटी सेल के माध्यम से भी भारतीय जनता पार्टी की सीधी पहुंच जनता तक हो सकेगी। बैठक में जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि सोशल मीडिया व आईटी के माध्यम से जन जन तक भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा लाई जा रही जनहित में योजनाओं को पहुंचाया जाएगा और कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें लाभान्वित कराने में भी सहयोग किया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनाव में हर स्तर तक कोई भी कोर कसर या कमी नहीं छोड़ेगी जिसके निमित्त आईटी व सोशल मीडिया भी पूरी तरह से दुरुस्त हो इसके लिए पार्टी जिले से लेकर बूथ स्तर तक कार्य करेगी।
बैठक में ही जिला अध्यक्ष ने बताया कि शासन द्वारा कानपुर में शनिवार व रविवार के लॉक डाउन के दौरान पूर्व की तरह ही भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन को सर्वोपरि मानते हुए मास्क, सैनिटाइजर , कोरोना से बचाव हेतु दवाइयां , राशन, लंच पैकेट व अन्य कई  वस्तुओं का वितरण जरूरतमंदों के लिए जारी रखा जाएगा।
बैठक में सुनिश्चित हुआ कि विपक्षी दलों द्वारा वैक्सीन को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई जा रही है उसके लिए हमारे कार्यकर्ता रविवार से निकलेंगे और लोगों को वैक्सीनेशन हेतु जागरूक करेंगे , कार्यकर्ता लोगों को वैक्सीन से होने वाले फायदे बताते हुए उन्हें यह सुनिश्चित कराएंगे की वैक्सीन से कोई भी समस्या नहीं है बल्कि हम वैक्सीनेशन करवा कर देश हित में अपना सहयोग ही करेंगे। जिसमें घरों/अपार्टमेंटों में चौका बर्तन करने वाली माताएं बहनो को भी वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित किया जाएगा जिससे जल्द से जल्द संपूर्ण देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाए और हमारा देश सदैव स्वस्थ संपन्न और खुशहाल रहे।
बैठक में संतोष शुक्ला वीरेश त्रिपाठी अवधेश सोनकर जितेंद्र शर्मा रंजीत भदौरिया धीरज बाल्मिक अमित गुप्ता दीपक चौहान परमानंद शुक्ला सत्यम शुक्ला दिनेश मौर्य रोहित साहू अर्पित गुप्ता सचिन शुक्ला आदि रहे।
अवध की आवाज कानपुर संवाददाता इरशाद अहमद के साथ प्रेम सिंह पारस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *