Home > अवध क्षेत्र > जब एक फोन कॉल पर खून देने अस्पताल पहुंचे विधायक

जब एक फोन कॉल पर खून देने अस्पताल पहुंचे विधायक

हरदोई। हिंदुस्तान समाचार पत्र के कार्यालय में#बोलिये_विधायक_जी कार्यक्रम में जनता से सीधा संवाद कार्यक्रम में सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को सुना और उसके निराकरण का भरोसा दिया। इसी दौरान एक फोन की घंटी बजी जिसके बाद संवाददाता तारिक इकबाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव अर्जुनपुर की मूल निवासी एवं वर्तमान में रद्वेपुरवा हरदोई में रह रही किरन अग्निहोत्री आपसे बात करना चाहती हैं। विधायक ने जब किरन से हालचाल पूछा तो उन्होनें अपने 17 बर्षीय बेटे राहुल अग्निहोत्री की बीमारी के बारे में बताया कि उनका बेटा एक गंभीर बीमारी से जिला अस्पताल में भर्ती हैं और उसे एक यूनिट रक्त की शीघ्र आवश्यकता हैं और यदि यह खून आज नहीं मिल सका तो उसकी जान को भी खतरा हो सकता हैं। यह शब्द सुनते ही भाजपा विधायक श्री रानू ने प्रश्न प्रहर को वही समाप्त कर तुरन्त जिला अस्पताल पहुंचे और वहां एक यूनिट अपना रक्त दान कर राहुल के इलाज को दिया। उन्होंने डाक्टरों से भेंट कर राहुल के इलाज के बारे चर्चा की, और किरन से मिलकर राहुल के इलाज में अपनी हरसम्भव मदद देने का भरोसा दिया। विधायक के इसने मानवता भरे कार्य की जमकर सराहना हुई। उनकी इंसानियत को देखकर अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों की भी आँखे नम हो गईं। हमारे समाज को ऐसे ही जनप्रतिनिधि की जरूरत है जो जनता को अपना परिवार समझे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *