Home > पश्चिम उ० प्र० > आगरा > भ्रष्टाचार का अड्डा बने नगर निगम व टोरंट पॉवर के विरूद्ध जल्दी ही बड़ा जन आंदोलन करेगी कांग्रेस ।

भ्रष्टाचार का अड्डा बने नगर निगम व टोरंट पॉवर के विरूद्ध जल्दी ही बड़ा जन आंदोलन करेगी कांग्रेस ।

आगरा। आगरा शहर कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों की एक बैठक आज अम्बेडकर सामुदायिक भवन, छीपी टोला पर शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में कांग्रेस जनों ने निर्णय लिया कि शीघ्र ही रणनीति बनाकर टोरंट पॉवर के द्वारा बिजली बिल माफ करने व भ्रष्टाचार का खुला अड्डा बने नगर निगम के विरूद्ध शहर कांग्रेस के नेतृत्व में बड़े स्तर पर जन आंदोलन करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष  देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट ने कहा कि आज नगर निगम भ्रष्टाचार का खुला अड्डा बना हुआ है, टोरंट पॉवर आम जनता के काम धंधे बन्द होने के बाबजूद आज भी जनता को लूटने के कार्यक्रम में लगी हुई है, और बिजली के मीटर इतने तेज भाग रहे हैं कि आम जनता के पास काफी बढ़े हुए मूल्यों के बिल आ रहे हैं और आगरा के चुने हुए जन प्रतिनिधियों की हिम्मत नहीं है कि टोरंट पॉवर की खुली लूट का विरोध कर सकें, क्योंकि टोरंट पॉवर मोदी जी के गृह प्रदेश गुजरात की है। चिल्लू ने कहा कि कांग्रेस ने टोरंट के विरूद्ध आंदोलन को समाप्त नहीं किया है, बल्कि इस दौरान कोरोना का जो तेज प्रवाह आया है, उसके कारण मात्र स्थगित किया गया है, बहुत जल्द ही पूरी ताकत के साथ टोरंट पॉवर व नगर निगम के विरूद्ध जन आंदोलन किया जाएगा, इसके लिए चाहे कांग्रेस जनों को कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।बैठक में कांग्रेस के सर्व  विनोद बंसल, डॉ मधुरिमा शर्मा, नंदलाल भारती, पी सी नरवार, भीष्म पाल सिंह मुखिया, विनोद ज़रारी, इब्राहिम ज़ैदी, कपिल गौतम, अजहर वारसी, राम प्रकाश बघेल, अश्वनी कुमार बिट्टू, अनुज शर्मा, आई डी श्रीवास्तव, अनवर कुरैशी, समीक्षा दीक्षित, किशन गोपाल बघेल, हुकुम सिंह कुशवाह, राजवीर बडगूजर, राजेन्द्र सोनकर, सोनू अग्रवाल, अभिषेक डागौर, आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *