Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > सम्मेलन के जरिये राष्ट्र उदय पार्टी के उदय के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

सम्मेलन के जरिये राष्ट्र उदय पार्टी के उदय के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पाल समाज को एकजुट होकर आवाज ऊठाने का दिया सन्देश

अन्य पार्टियों ने पाल समाज सहित पिछड़े वर्ग का शोषण कर धोखा दिया है
कदौरा/जालौन ।कदौरा नगर में राष्ट्र उदय पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी उत्थान को लेकर एक सम्मेलन के जरिये समाज को एकत्रित करने की हुंकार भरी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अपने वर्ग को एक ही झंडे के नीचे रहने का आवाहन किया गया।
ज्ञातव्य हो कि विधान सभा चुनाव से पूर्व अलग अलग पार्टियों में सरगर्मी तेज होते दिख रही है।
शनिवार को कदौरा न्यू रवायल गार्डन में आयोजित राष्ट्र उदय पार्टी सम्मेलन में क्षेत्रीय पाल समाज को एकत्र कर पार्टी में भागीदारी का आवाहन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल उपाध्यक्ष केके पाल व जिलाध्यक्ष वीर सिंह पाल सहित अन्य पार्टी द्वारा आवाहन करते हुए कहा कि पाल जाति के लोगो को एकजुट होने की आवश्यकता है क्यो कि पाल समाज का बहुमत अधिक है लेकिन किसी भी पार्टी में काम निकालने के बाद हमारी समाज का अस्तित्व खत्म कर दिया जाता है तो पाल समाज की खुद की पार्टी राष्ट्र उदय का निर्माण किया गया जिससे हमारी समाज का सम्मान बरकरार रहे।वही कार्यक्रम आयोजक रामशरण पाल विधान सभा अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि ये समाज के लिए सौभाग्य की बात है कि उक्त पार्टी के गठन के बाद अब पाल समाज व पिछड़े वर्ग के लोगो का शोषण नही होगा लिहाजा सभी लोग एकत्र होकर पार्टी के कदम से कदम मिलाकर चले।वही राष्ट्र मंडल व जिले से आए पार्टी के अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारियों द्वारा जनता समाज के बीच हुंकार भरी गयी कि समाज एकत्र होकर अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संघर्ष में भागीदारी बनाये रखे व पार्टी से अन्य शोषित समाज को जोड़े जिससे अन्य पार्टियो का राष्ट्र उदय पार्टी मुंह तोड़ जवाब दे सके।मौके पर पार्टी पदाधिकारी उपाध्यक्ष केके पाल महेश पाल चन्द्र पाल वीर सिंह पाल व क्षेत्रीय आयोजक रामशरण पाल विधान सभा अध्यक्ष महिला मोर्चा रन्नो पाल रीता पाल रसपाल शिवेंद्र अशोक पटेरिया धीरेंद्र पाल नरेंद्र सोनी जगमोहन पाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *