Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी खाते में अपडेट कराये ई-केवाईसी

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थी खाते में अपडेट कराये ई-केवाईसी

उरई (जालौन) । प्रधानमंत्री मातृ योजना सप्ताह के चौथे दिन शुक्रवार दिनांक 04 सितम्बर 2021 को हेड पोस्ट आफिस उरई में संचालित इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के सीनियर ब्रांच मैनेजर श्री राहुल चौधरी के साथ समन्वयक बैठक करते हुये योजना का पेमेंट ट्रांसफर में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा कि गयी l सीनियर ब्रांच मैनेजर श्री राहुल चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि कई लाभार्थियों द्वारा पोस्ट आफिस में संचालित आरडी के खाता संख्या भी दे दिए जाते हैं । जिनमे शासन कि लाभकारी योजना का पैसा पहुचेने में समस्या आ जाती है l पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से अब ई-केवाईसी आधार पर ही बैंक खाते खोले जा रहे हैं l उन्होंने कहा कि दूसरे अन्य बैंको में भी अगर लाभार्थी को अनुदानिक सहायता राशि प्राप्त होने में समस्या आ रही हो तो वो इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक कि किसी भी ब्रांच में पहुचकर तत्काल खाता खुला सकते है, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शासन द्वारा गर्भवती महिलाओं के सहायतार्थ संचालित योजना है अतः मैं और मेरा पूरा स्टाफ पात्र महिलाओ को खाता खोलने सम्बन्धी हर संभव मदद उपलब्ध कराएँगे ब्रांच मैनेजर श्री धरमवीर गौतम ने कहा प्रधानमंत्री मातृ वंदना के ऐसे लाभार्थी जिनका भुगतान किसी भी बैंक खाते सम्बन्धी समस्या के कारण रुका हुआ हो, भले ही बह किसी अन्य बैंक का खाता ही क्यों न हो आप उनकी सूची हमे उलब्ध करा दें, हम अपने पोस्टमैन के माध्यम से उनके पते को खोज्वाकर उनका पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलाकर लाभ उपलब्ध कराने में मदद करने का प्रयास अवश्य करेंगे ।
सीएमओ कार्यालय के अर्वन कोर्डिनेटर श्री संजीव चन्देरिया द्वारा बैठक के माध्यम से २५ पात्र महिलाओं कि सूची भी साझा कि गयी जिनके बैंक खाते में आंशिक त्रुटी के कारण पैसा नही पहुच पा रहा है जिन्हें तत्काल प्रभाव से सुधारते हुये सही खाता संख्या उपलब्ध कराए गये बैठक में जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक मिश्रा, सहायक रामकेश कुशवाहा, दीपक कुमार आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *