Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हुई रंगोली प्रतियोगिता

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हुई रंगोली प्रतियोगिता

माधौगढ़, जालौन। सिस्टमैटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन ‘स्वीप’ के अंतर्गत माधौगढ़ तहसील की प्रतियोगिताएं आज बुंदेलखंड इंटर कॉलेज माधौगढ़ में आयोजित हुईं ।तहसील माधौगढ़ के नोडल अधिकारी स्वीप जयदेव नगायच प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा की अध्यक्षता में आज रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुश्री शांति पांडेय प्रवक्ता बुंदेलखंड इंटर कॉलेज माधौगढ़ ,नगेंद्र सिंह स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज इंगुई , अवधेश जाटव राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा ने अदा की। रंगोली प्रतियोगिता में कुमारी निशी राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा ने प्रथम ,काजल राठौर बुंदेलखंड इंटर कॉलेज माधौगढ़ ने द्वितीय एवं साक्षी राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉक्टर शिव प्रकाश त्रिपाठी प्रधानाचार्य जिला परिषद इंटर कॉलेज ऊमरी, जयदेव नगायच प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा एवं कृष्ण मुरारी प्रधानाचार्य बुंदेलखंड इंटर कॉलेज माधौगढ़ ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में उमा गौतम राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा ने प्रथम, सोनिया कुशवाहा रसकेंद्री देवी इंटर कॉलेज ऊमरी ने द्वितीय एवं गौरी गौतम राजकीय इंटर कॉलेज बंगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 50 प्रतिभागियों के साथ में उनके शिक्षक गण उपस्थित रहे ।नोडल अधिकारी जयदेव नगायच द्वारा मतदाता की शपथ दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *