Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > माधौगढ़ व रामपुरा ब्लाक में विधायक मूलचन्द्र निरंजन की उपस्थिति में मना गरीब कल्याण दिवस

माधौगढ़ व रामपुरा ब्लाक में विधायक मूलचन्द्र निरंजन की उपस्थिति में मना गरीब कल्याण दिवस

योगी सरकार में हर वर्ग के लोगों का हुआ विकास – अजीत सिंह बेरा

माधौगढ जालौन । पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ब्लाक स्तर पर गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाने का आदेश दिया गया था उसी आदेश के अनुपालन में माधौगढ़ व रामपुरा विकास खण्ड में माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन की अध्यक्षता में गरीब कल्याण दिवस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक माधौगढ़ ने कहा कि सरकार के द्वारा बिना किसी भेदभाव के सभी को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार ने हमारी सभी मांगो को प्रमुखता से स्वीकृति देकर क्षेत्र के विकास में चार चाँद लगाने का काम किया है ।
ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने कहा कि
केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान मजदूरों, निराश्रित व्यक्तियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होने कहा कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है इसके साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भयमुक्त वातावरण कायम किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने चहुंमुखी विकास किया है। वहीं अमृत महोत्सव में कृषि यंत्र का कैंप रामपुरा मे लगाया गया वही गोपाल तिवारी ने कहा की कृषि यंत्र के तमाम उपकरण पर सरकार 50 प्रतिशत से ज्यादा प्रतिशत पर छूट मिल रही है उसका लाभ सीधा किसानों को मिल रहा है तो वही श्याम जी त्रिपाठी ने कहा कि कृषि यंत्र एक किसान के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है कृषि यंत्र में तमाम उपकरण है उस पर सरकार विशेष छूट दे रही है और इसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास खंड अधिकारी रामपुरा संदीप यादव विधायक प्रतिनिधि महेश राजावत , जिला महामंत्री अग्निवेश चतुर्वेदी , जिला उपाध्यक्ष हरेन्द्र विक्रम सिंह , ज्योतिष कुरौती जिला मंत्री ,अमित निरंजन , आनन्द तिवारी , शत्रुघ्न सेंगर ,प्रमोद कठेरिया ,खण्ड विकास अधिकारी माधौगढ़ दीपक यादव श्याम जी त्रिपाठी जालौन देवी मशीनरी स्टोर कुठौद, गोपाल तिवारी प्रधान नंदराम वर्मा भानु प्रताप दोहरे गजेंद्र सिंह प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार रामपुरा अवधेश वीर सिंह माया देवी अर्चना देवी नीतू सिंह केस नारायण मिश्रा रिचा मिश्रा सहित कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्तिथ रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *