Home > पश्चिम उ० प्र० > अपनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से ग्राम विस्तारक योजना का प्रारंभ 15 तारीख से प्रारंभ

अपनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से ग्राम विस्तारक योजना का प्रारंभ 15 तारीख से प्रारंभ

बरेली। अपनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से ग्राम विस्तारक योजना का प्रारंभ 15 तारीख से प्रारंभ हुआ वर्तमान में बरेली महानगर ने शहर से लगे हुए 50 गांव को चिन्हित किया प्रत्येक गांव में दो दो कार्यकर्ता के द्वारा शाखा लगाने का कार्य पूर्व हुआ आज अपना दीनदयाल नगर नारायणपुर गरिया गांव में की चौपाल पर 15 तारीख से 26 तारीख तक शाखा लगाने का कार्य किया। इस कार्य को पूर्ण करने के लिए आदरणीय विभाग सह कार्यवाह हरीश चंद्र कश्यप जी,विस्तारक पीयूष शर्मा एवं सहयोगी चेतन राठौर आदि कई लोगों ने अपनी सहभागिता दी समापन 26 तारीख का अपनी इसी चौपाल से प्रारंभ किया गया आज के इस शुभ अवसर पर आदरणीय सह विभाग कार्यवाह हरीश चंद्र कश्यप जी का उद्बोधन सभी को प्राप्त हुआ विषय संघ आज गांव की ओर क्यों चला देश और समाज को जोड़ना राष्ट्र हित में काम करना इसे कार्य हेतु सन 1925 से निरंतर संघ कार्य कर रहा है। आज संघ के 96 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात ऐसी योजना जो ग्राम तक कार्यकर्ता खड़े हो सके हरीश चंद्र जी ने संघ की पूर्ण जानकारी कार्यकर्ता को दी साथ में अपनी जो गतिविधियां हैं । धर्म जागरण कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण योग आदि आदि ऐसे छह गतिविधियों के कार्यकर्ता वह को उनका दायित्व देकर उनका सम्मान किया साथ में अपनी शाखा रेगुलर 10 दिन लगी उस शाखा की टोली भी वहां पर बनी उसमें बबलू कश्यप मुख्य शिक्षक शाखा कार्यवाह आदित्य आदि कई लोगों की ऐसी एक टोली का निर्माण किया गया। साथ में उन्हें सम्मानित भी किया गया हरीश जी ने बताया की रेगुलर गांव में शाखा लगे इस कार्य को पूर्ण करने के लिए इस कार्यक्रम में आज अधिकतम संख्या जगत मणिकरण हुआ महिलाएं बच्चे और पुरुष ऐसे सभी स्वयंसेवक बंधुओं लगभग 135 की संख्या इस कार्यक्रम में रही कार्यक्रम में के समापन के बाद पूरे गांव में एक प्रभात फेरी निकाली गई और वहां के कई परिवारों में संपर्क भी किया गया सभी कार्यकर्ता बंधु अपने हाथ में एक झंडा तथा लेकर जो ब्राह्मण किया गया वह उत्साह देखने योग्य ऐसे वातावरण को पूर्ण करने के लिए संघ ने यह कार्य पूर्ण किया 26 तारीख के बाद जिन कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है। संघ के कार्य हेतु वह अपना काम निरंतर करते रहेंगे समय-समय पर अपने महानगर के कार्यकर्ता बंधु मान्य अधिकारी बंधु का प्रभाव इस गांव में निरंतर चलता रहेगा सभी कार्यकर्ताओं को का आभार प्रकट करते हुए और अंत में लालाराम कश्यप जी के माध्यम से सभी गांव के वासियों को सूची जलपान कराने की व्यवस्था रखी गई थी ।ऐसा वातावरण देखकर पूरे गांव के अंदर हर उल्लास का वातावरण बना मुझे आशा है जो कार्य 10 दिन में इस गांव में लगकर किया गया आने वाले समय में निश्चित गांव का विकास होगा ऐसा मेरा विश्वास है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *