Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कठपुतली शो दिखाकर ग्रामीणों को किया जल सरंक्षण के लिए जागरूक

कठपुतली शो दिखाकर ग्रामीणों को किया जल सरंक्षण के लिए जागरूक

एसडीएम द्वारा घर घर जल योजना की दी गयी ग्रामीणों को दी जानकारी

गांव में नई टँकी निर्माण की कवायद जारी हर घर कनेक्शन के जरिये मिलेगा जल
कदौरा/जालौन ।शाशन की योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत उपजिलाधिकारी व टीम द्वारा ग्राम पंचायत कुसमरा में कठपुतली शो के माध्यम से ग्रामीणों का ध्यान केंद्रित करते हुए जल सरंक्षण के लिए जागरूक किया गया एव शाशन की मंशानुसार हर घर जल स्वस्च्छ्ता आदि के बारे जानकारी दी गयी।
विकास खण्ड कदौरा की ग्राम पंचायत कुसमरा बावनी में बुधवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल सरंक्षण हेतु ग्रामीणों को कठपुतली के माध्यम से जागरूक किया गया जिसमें मौजूद ग्राम प्रधान व टीम की मौजूदगी में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा ग्रामीणों को जल सरक्षण के बारे में बताया गया साथ ही कहा कि उक्त ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना के तहत जल्द ही ग्राम में पानी टँकी का निर्माण होना है जिसमे गांव के प्रत्येक घर मे कनेक्शन देकर शुद्ध जल मुहैया कराया जाएगा।साथ ही अपने गांव में स्वच्छता बनाये रखे घरो के आस पास गंदगी जमा न होने दे।एव पेय जल बर्बाद न होने दे।वही मौके पर मिशन टीम में पदाधिकारी देवेन्द्र गांधी द्वारा कठपुतली नृत्य के जरिये ग्रामीणों का ध्यान केंद्रित कर जल सरंक्षण के लिए जागरूक किया गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मेहरबान सिंह द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जो टँकी गाँव मे बनी थी वो पूर्ण रूप से जर्जर हो चुकी है जिसे भरा नही जा सकता।ग्राम पंचायत में नयी टँकी के लिए जगह चयनित कर जल्द ही निर्माण शुरू होगा जिससे सभी ग्रामीणों सहित पास मजरे में भी ग्रामीणों को आसानी से पेयजल मिल सकेगा।मौके पर महिला प्रधान संतोषी देवी व प्रति मेहरबान सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी को सम्मानित किया गया मौके पर समस्त ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *