Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कस्बे की मेन सड़क गड्ढे में फंसा ट्रैक्टर घण्टो जाम से परेशान रहे लोग

कस्बे की मेन सड़क गड्ढे में फंसा ट्रैक्टर घण्टो जाम से परेशान रहे लोग

जल निगम की लापरवाही बिना मरम्मत के जगह जगह छोड़े गए गड्ढे बने मुसीबत
कदौरा/जालौन। कस्बे की मेन बाजार सड़क गड्ढे पर ईंट से भरा ट्रैक्टर ट्राली फंस जाने से घण्टो आवा गमन बाधित रहा बड़ी मशक्कत के बाद उक्त ट्रैक्टर को वहां से हटाया जा सका। ज्ञातव्य हो कि कस्बा कदौरा में मेन बाजार सड़क पर मंगलवार को ईंट से भरी ट्राली ट्रैक्टर एक गड्ढे में फंस गया जिससे सड़क जाम हो गई एव बाजार व नगर के लोगो को आवागमन में मशक्कत होती रही एव कस्बे के अंदर प्रवेश करने वाले वाहन नही निकल सके। वही मौके पर लोगो द्वारा बताया कि पानी की पाइप लाइन ठीक कराने के लिए विभाग द्वारा गड्ढे खोद दिए जाते जिनकी सही मरम्मत न होने पर उक्त गड्ढे खतरे के बुलावा देते है वही फंसी हुई ट्राली के चक्कर मे घण्टो जाम जैसी स्थिति बाजार में बनी रही। जल निगम की लापरवाही लोगो के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जल निगम ने जगह जगह गढ्ढो को खोदकर लोगो के घरों में नलो के कनेक्सन किये है लेकिन इन गढ्ढो को कार्य समाप्ति के बाद ठीक नही करवाया गया। वही उक्त मामले में अधिशाषी अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा कहा गया कि उक्त सम्बन्ध में जानकारी करते हुए सम्बन्धित विभाग को सूचित कर गड्ढों को ठीक करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *