Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कदौरा बीडीओ के आवासकर्मी द्वारा छेड़खानी मामले की खबर प्रकाशित होने से बौखलाये बीडीओ

कदौरा बीडीओ के आवासकर्मी द्वारा छेड़खानी मामले की खबर प्रकाशित होने से बौखलाये बीडीओ

खबर को झुठलाने के लिए बीडीओ ने महिला से लिखवाया फर्जी बयान बनाया वीडियो

सेवाकर्मी बीडीओ की हनक दिखाकर ब्लाक में कई महिलाओ से शराब पीकर कर चुका था अश्लीलता

बीडीओ की हनक के चलते महिलाओ ने साधी चुप्पी आरोप के वीडियो व आडियो प्रमाण मौजूद

घटना के बाद उक्त कर्मी को ब्लाक से कर दिया गया है गायब क्या ऐसे होगी नारी सुरक्षा
कदौरा/जालौन । देश में महिला अपराध की रोकथाम के लिए अलर्ट शाशन प्रसाशन द्वारा सख्त कानून ही नही बल्कि जागरूक अभियान भी चलाया जा रहा है जिससे कोई महिलाओ के साथ अपराध न हो सके लेकिन कदौरा ब्लाक में हुई घटनाओं से ये मालूम होता है कि जब बात अपने पर आती है तो उक्त नियम कानून को मोड़ कर चापलूसी का परिचय दिया जाता है ब्लाक के खण्ड विकास अधिकारी के सेवाकर्मी ने शराब के नशे में सुबह शाम अलग अलग महिलाओ से बीडीओ की हनक दिखाकर सिर्फ अभद्रता ही नही बल्कि अश्लीलता से लेकर अन्य हरकते भी की गयी लेकिन कोई महिला ये सोचकर आवाज नही उठाई गई कि कुछ कहेंगे तो मुसीबत उल्टे आन पड़ेगी।लेकिन आखिरकार एक दिन ब्लाक में हंगामा हो ही गया जिसके बाद उक्त कर्मी को हटाया गया जब उस छेड़खानी हंगामे की खबर प्रकाशित हुई थी तो बौखलाए बीडीओ द्वारा महिला को दफ्तर बुलाकर मनमुताबिक बयान लिखवाकर वीडियो बना लिया गया एव प्रेस वार्ता करवाई कि कह दो की ऐसी कोई बात नही लेकिन आपत्ति लगाने के बाद भी महिला द्वारा फोन पर बीडीओ के सामने स्वीकार किया कि उनके सेवाकर्मी द्वारा अभद्रता की गयी थी।
गौरतलब हो कि दो सप्ताह पूर्व ब्लाक में महिला द्वारा फोन पर जानकारी देकर आरोप लगाया था कि बीडीओ अश्वनी सिंह के यहां प्रायवेट सेवाकर्मी द्वारा नशे की हालत में अकेला पाकर अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी की गयी थी जिससे क्षुब्द महिला द्वारा उक्त आरोपी को बीडीओ आवास के दरवाजे खड़े होकर खरी खोटी सुनाई थी जिसका बीडीओ के अन्य कर्मी द्वारा विरोध किया तो महिला ने कहा था कि 2 घण्टे तक वह बत्तमीजी करता रहा तो कुछ नही और हमने कहा तो हमे ही उल्टा कह रहे हो और उसी दिन उसे ब्लाक आवास से निकाल दिया था जिसकी खबर प्रकाशित होने पर बौखलाए बीडीओ अश्वनी सिंह द्वारा मीडिया को फोन लगाकर खबर को झुठलाने की बात कहते आक्रोश व्यक्त करने लगे।एव 29 सितंबर की दोपहर बीडीओ अश्वनी सिंह द्वारा अपने फोन से संवाददाता को फोन लगाकर उक्त महिला से बात करवाई जिसने ये कहा कि अब कर्मी चला गया है अगर होता तब निकालते और उसने फोन पर पुनः स्वीकार किया उक्त बीडीओ के कर्मी द्वारा उससे अभद्र व्यवहार किया था इसके बाद बीडीओ द्वारा खबर को झुठलाने के लिए मनमुताबिक वीडियो बनवाकर फर्जी बयान भी लिखवा लिए।कि घटना खबर असत्य हो जाये।
जबकि ब्लाक में बीडीओ द्वारा लाये गए सेवाकर्मी द्वारा ब्लाक में अधिकारी की हनक दिखाकर अन्य महिलाओ से भी शराब पीकर अश्लीलता करता रहा है जिसके आरोप प्रमाण बतौर अलग अलग महिला दम्पत्ति के वीडियो व आडियो संवाददाता के पास मौजूद है लोगो ने भयभीत होकर बताया कि सेवाकर्मी सुबह से शराब पीकर कमजोर महिलाओ से अभद्रता करता था लेकिन ब्लाक में रहकर अब बीडीओ के सेवाकर्मी से विरोध कौन करे और अब भी वही हाल कि उक्त महिलाओ द्वारा प्रेसवार्ता में आप बीती आनरिकार्ड तो बताई लेकिन ये भी कहा कि ब्लाक में रहना है तो चुप रहना ही भला है कही शिकायत नही करेंगे।
फिलहाल उक्त मामले में अलग अलग महिलाओ के आडियो वीडियो मौजूद है जिसमे महिलाओ द्वारा आप बीती कही गयी है लेकिन खण्ड विकास अधिकारी उक्त सब आरोप में पर्दा डालने में लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *