Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > कदौरा ब्लाक कार्यरत महिला से बीडीओ के खास कर्मी ने की ब्लाक में अश्लीलता

कदौरा ब्लाक कार्यरत महिला से बीडीओ के खास कर्मी ने की ब्लाक में अश्लीलता

क्षुब्द महिला ने उक्त कर्मी को बीडीओ आवास तक चप्पल लेकर दौड़ाया

हंगामा होने पर बीडीओ के आवास पर साथ रहे रहे कर्मी को हटाया

बीडीओ की हनक दिखाकर ब्लाक में कार्यरत महिलाओ पर झाड़ता था रवाब

आरोपी द्वारा महिला से कहा कि ब्लाक में रहना है तो हमसे मतलब रखना पड़ेगा
कदौरा/जालौन।हद हो गयी कि एक ओर सरकार महिला की सुरक्षा के लिए सख्त कानून बनाकर नारी शशक्तीकरन की कवायद जारी किए है वही कुछ असामाजिक लोग फिर भी अपनी हरकतों से बाज नही आते अब देखिए कदौरा बीडीओ के साथ रहने वाले कर्मी द्वारा ब्लाक में कार्यरत महिला से ही बदतमीजी कर डाली जिससे क्षुब्द महिला द्वारा उक्त कर्मी को बीडीओ आवास तक चप्पल लेकर दौड़ाया गया हंगामा होने पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा उक्त खास कर्मी को ब्लाक से हटा दिया गया।जो कि काफी दिनों से बीडीओ की हनक दिखाकर ब्लाक में अक्सर रौब झाड़ता रहता था।
गौरतलब हो कि विकास खण्ड कदौरा में चार्ज संभालने पर बीडीओ अश्वनी सिंह द्वारा महेवा ब्लाक से अपना कर्मी साथ लेकर आये थे जो कि आये दिन ब्लाक में लोगो से अधिकारी की हनक दिखाकर रौब झाड़ता था जिसने कुछ दिनों पूर्व ब्लाक में कार्यरत महिला के पास जाकर अश्लीलता करते हुए कह दिया कि अगर ब्लाक में रहना है तो हमसे मतलब रखना पड़ेगा एव नशे की हालत में अन्य गंदी बात भी कही।उक्त बात सुनकर कुपित महिला द्वारा उक्त कर्मी को बीडीओ आवास चप्पल लेकर दौड़ाया व अपनी आत्म व सम्मान रक्षा को लेकर आवास दरवाजे खड़े होकर खरी खोटी सुनाई जिससे उक्त कर्मी आवास में ही छिपा रहा।
वही खण्ड विकास अधिकारी अश्वनी सिंह द्वारा उक्त कर्मी उसी टाइम हटा दिया गया जो तबसे गायब है।
महिला द्वारा रोते हुए व लोकलाज के भय से नाम न छापने की शर्त पर सोमवार को फोन पर बताया कि उक्त बीडीओ आवास में रहने वाला कर्मी अक्सर बदतमीजी करता था व हटवाने की धमकी देता था जिस दिन उक्त के द्वारा ऐसी बत्तमीजी की तो उसने विरोध किया जिससे कुपित अन्य सहयोगी कर्मी द्वारा उल्टे उसी को ही धमकी दी गयी।जबकि अश्लीलता करने वाले को कुछ नही कहा।लोकलाज व ब्लाक में कार्यरत होने की वजह से उसने कही शिकायत नही बस ब्लाक प्रमुख पुत्र को आपबीती बताई थी।वही ब्लाक प्रमुख पुत्र उपेंद्र गौतम द्वारा कहा गया कि महिला से अभद्रता सम्बन्धित उक्त जानकारी उन्हें मिली थी जो कि बेहद शर्मनाक है जिसके सम्बन्ध बीडीओ अश्वनी सिंह को सूचना पहुंचाई गयी थी कि महिला के साथ इस तरह का बर्ताव बहुत गलत है।
फिलहाल ब्लाक में उक्त घटना को लेकर सन्नाटा छा गया जिसके सम्बन्ध में कोई कुछ बोलने को तैयार नही वही महिला उल्टे खुद को ब्लाक से हटाए जाने के भय से चुप्पी साध ली है कि कही ऐसा न हो कि बीडीओ द्वारा उल्टे उसे ही ब्लाक से हटा दिया जाए।क्यो की घटना के बाद उसे ब्लाक से हटने की सूचना पहुंचाई गई थी।
उक्त घटना आरोप को लेकर सोमवार को बीडीओ से बात करना चाहि तो फोन नही लगा।एव ब्लाक कार्यालय में भी मौजूद न होने के कारण कोई बात नही हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *