Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > एलआईसी अभिकर्ताओं ने निकाली जागरूकता मतदाता रैली

एलआईसी अभिकर्ताओं ने निकाली जागरूकता मतदाता रैली

एडीएम ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना उरई (यूएनएस)। लोकतंत्र के महापर्व चुनाव 29 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान कराने हेतु एक विशाल रैली एल आई सी अभिकर्ताओं के संगठन लियाफी और मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद तथा इंडियन जर्नलिस्टएसोसिएशन के सयुंक्त पदाधिकारी मिलकर गांधी चबूतरा कोतवाली के सामने से प्रारंभ हुई जिसे अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। यह मतदाता जागरूक रैली मुख्य मार्ग से होकर राठ रोड स्टेशन रोड से होकर वापस गांधी मार्केट में समाप्त हुई ।इस रैली के संयोजक सी पी श्रीवास्तव ने बताया कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री मनोज पुरवार मानवाधिकार के महामंत्री मनोज गर्ग एल आई सी लियाफी के बुंदेलखंड प्रभारी विपुल श्रीवास्तव अपनी अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ भाग लेंगे ।प्रमुख वक्ता वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह व नीरज वंसल दैनिक अग्नि चरण के संजय दुबे दैनिक कर्मयुग प्रकाश के संजय गुप्त के अलावा प्रमुख पत्रकार साथी उपस्थित रहेंगे ।इस रैली का प्रमुख उद्देश्य आम आदमी आम मतदाता को वोट डालने के लिए प्रेरित करना और वोट का महत्व बताने का प्रयास किया जाएगा जिससे 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत हो सके ।इस मौके पर सी.पी. श्रीवास्तव मुख्य संयोजक जिला अध्यक्ष-मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद जिलाध्यक्ष इंडियन जर्नलिस् टएसोसिएशन जालौन उरई एलआई सी के अभिकर्ताओं के संगठन लियाफी राष्ट्रीय संगठन मंत्री सहित आदि लोग मौजूद
रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *