Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > खेत मे कृषि कार्य के दौरान किसान पुत्र की पानी मे मौत परिजनो में कोहराम

खेत मे कृषि कार्य के दौरान किसान पुत्र की पानी मे मौत परिजनो में कोहराम

ग्रामीणों ने बताया कि मिर्गी रोग से ग्रसित था युवक

कदौरा (जालौन) ।खेत कृषि कार्य के लिए गए युवक की अचानक खेत मे भरे पानी में ही डूबकर मौत हो गई जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र भेंडी निवासी युवक मुकेश पुत्र भगवानदीन 24 वर्ष जो कि सोमवार की शाम अपने खेत कृषि कार्य के लिए गया था एव अज्ञात कारणों के चलते खेत किनारे भरे पानी मे उसकी लाश पड़ी देख राहगीर ग्रामीणों द्वारा सूचना परिजनों को दी गई।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।आनन फानन दौड़े ग्रामीणों द्वारा मौके पर जाकर देखा तो युवक का शव खेत किनारे थोड़े से पानी मे मुंह के बल डला मिला।म्रतक के आहत पिता किसान द्वारा बताया गया कि उसके पुत्र को मिर्गी के दौरा आता था एव पहले भी कई बार उसे दौरा पड़ चुका है हो सकता है खेत मे भरे पानी देख उसे दौरा पड़ गया होगा जिससे पानी मे ही दौरा आते आते युवक की मौत हो गई होगी।वही ग्राम प्रधान के पहुँचते ही युवक का अंतिम संस्कार करने की बात कही गयी समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नःही दी गई।ग्रामीणों द्वारा बताया कि उक्त किसान बेहद गरीब है जो कि 2 बीघा जमीन में ही अपने परिवार का भरण पोषण करता है एव आर्थिक तंगी के चलते पुत्र का इलाज भी नःही करा पा रहा था। वही मामले में प्रभारी निरीक्षक उमाकांत ओझा द्वारा बताया गया कि ऐसी कोई जानकारी सूचना उन्है नःही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *