Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > ग्राम प्रधानों ने सीखे वेहतर पंचायत बनाने के तरीके ।

ग्राम प्रधानों ने सीखे वेहतर पंचायत बनाने के तरीके ।

डकोर ब्लॉक के प्रथम बैच के ग्राम प्रधानों की हुई ट्रेनिंग ।

उरई। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण व परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन डकोर विकास खण्ड के ग्राम राहिया के पंचायत सचिवालय में डकोर के।प्रधानों के।प्रथम बैच को प्रशिक्षण दिया गया ।ट्रेनिंग में मॉडल ग्राम बनाने के टिप्स सहित जीपीडीपी, पंचायतीं राज व्यवस्था, समितियों के प्रकार ,ई ग्राम स्वराज सहित अन्य पंचायत से जुड़े विषयों पर जानकारी दी गयी ।  कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने दीप प्रज्वनल कर किया । उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान लोकतंत्र की सबसे छोटी लेकिन सबसे मजबूत इकाई होता है । ग्राम प्रधान यदि चाह ले तो गांव की तस्वीर बदल सकता है । जिला विकास अधिकारी ने भी विकास से जुड़ी योजनायों के क्रियान्वयन संबधी जानकारी दी ।डीपीआरओ अवधेश सिंह ने पंचायतीं राज व्यवस्था की बिस्तृत जानकारी दी , डीपीआरओ ने कहा कि तिहतरवें संविधान संशोधन के बाद से पंचायत पंचायतों को संवैधानिक दर्जा मिला और उनके वित्त व अधिकारों में बृद्धि हुई ।उपजिलाधिकारी सदर गुलाब सिंह राजस्व सम्बधी विषयों पर जानकारी दी ।खण्ड विकास अधिकारी ब्रजकिशोर कुशवाहा व सहायक विकास अधिकारी पंचायत बलवीर सिंह सेंगर ने मनरेगा व पंचायत से जुड़ी योजनाओं से सम्बंधित व उनके क्रियान्वयन आदि विषय पर जानकारी दी । मास्टर ट्रेनर अमित द्विवेदी इतिहास व सुल्तान मेहन्दी ने मॉडल पंचायत , ग्राम पंचायत विकास योजना , पंचायत की समीतियों के प्रकार , ई ग्राम स्वराज सहित अन्य पंचायत सम्बधी विषयों पर जानकारी दी और विषय संबधी वीडियो के माध्यम से भी प्रशिक्षण दिया । इस प्रशिक्षण बैच में डकोर ब्लॉक के करीब 38 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने प्रतिभाग किया । आभार ग्राम विकास अधिकारी हरीश राठौर ने व्यक्त किया ।इस दौरान नौशाद अली ,शशांक स्वरूप सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *