Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षा शुरू, सचल दल ने परखी शुचिता…

डीएलएड की सेमेस्टर परीक्षा शुरू, सचल दल ने परखी शुचिता…

गोण्डा। जिले में डीएलएड (पूर्व नाम बीटीसी) की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। मंडल स्तर पर डीएलएड परीक्षार्थियों की परीक्षा जिले में निर्धारित दो परीक्षा केन्द्र शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज और जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित की गयी हैं। परीक्षा को शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आंतरिक सकल दल के अतिरिक्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य/उपशिक्षानिदेशक विनयमोहन वन की अध्यक्षता में सचल दल के सहयोगी सदस्यों ज्ञान बहादुर, सुरेश सिंह, ऋषि शुक्ला ने बुधवार को परीक्षा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया । डी. एल. एड. (द्वितीय सेमेस्टर) प्रशिक्षुओं के वर्तमान भारतीय समाज एवं प्रारम्भिक शिक्षा विषय की परीक्षा (प्रथम पाली), शहीदे आजम सरदार भगत सिंह टॉमसन इण्टर कॉलेज गोण्डा मे 68 के सापेक्ष 63 एवं जिगर इ. का. केन्द्र में 67 के सापेक्ष 65 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

*फोटो*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *