Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > गरीब कल्याण दिवस का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

गरीब कल्याण दिवस का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा अवगत कराया गया है कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, लखनऊ के पत्र द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 25 सितम्बर, 2021 को गरीब कल्याण दिवस का आयोजन कराये जाने तथा दिनांक 10.09.2021 को अपर मुख्य सचिव, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा भी समस्त विकास खण्डों में दिनांक 25.09.2021 को गरीब कल्याण दिवस का आयोजन कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उपरोक्त के अनुपालन में समस्त विकास खण्डों में दिनांक 25.09.2021 को पूर्वान्ह 09ः00 बजे से गरीब कल्याण दिवस के आयोजन हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) उत्तरदायी होगे। उक्त कार्यक्रम हेतु जिला विकास अधिकारी को जनपद स्तर पर नोडल अधिकारी नामित किया जाता हैं। कार्यक्रम के आयोजन हेतु निम्नानुसार दायित्व सम्मुख अंकित अधिकारियों को सौंपा जाता हैं। उन्होने बताया कि पंण्डाल, कुर्सी, स्टेज, बैंकड्राफ, ध्वनि विस्तारण यंत्र, प्रर्दशनी हेतु स्टालों का निर्माण हेतु उत्तरदायी अधिकारी संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी(पं0), कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी एवं संबंधित सहायक विकास अधिकारी(पं0), कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की व्यवस्था हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम/जल संस्थान, कार्यक्रम स्थल पर शान्ति एवं यातायात की व्यवस्था हेतु संबंधित थानाध्यक्ष, कार्यक्रम स्थल पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन एवं अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी एवं संबंधित एम0ओ0आई0सी0, कार्यक्रम हेतु मा. जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी होगे। जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि उपरोक्तानुसार आयोजित होने वाले गरीब कल्याण दिवस में भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार, आयोजन स्थल पर योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन, स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *