Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > फरियादी बगैर सिफारिश लिए पुलिस के पास निर्भय होकर आए

फरियादी बगैर सिफारिश लिए पुलिस के पास निर्भय होकर आए


दीपावली उत्साह पूर्वक मनाएं किंतु जुआ न खेलें : थानाध्यक्ष

माधौगढ , जालौन । आगामी दीपावली पर्व को लेकर थाना रामपुरा में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों , संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में थानाध्यक्ष ने कहा कि फरियादी बिना किसी शिफारस के निर्भय हो सीधा थाना पुलिस के पास आकर कानून की मदद ले सकता है ।
आज थाना रामपुरा में नवागंतुक थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने दीपावली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहूत की जिसमें क्षेत्रीय संभ्रांत जन एवं जनप्रतिनिधि व व्यापारियों , सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने उपस्थित सभी लोगों से परिचय करके पुलिस और जनता के बीच अच्छे संबंध एवं विश्वास स्थापित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी का सम्मान है लेकिन किसी अपराधी के पक्ष में अथवा कानून का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के पक्ष में गलत शिफारस ना करें। वैधानिक एवं जनहितकारी कार्यों के लिए पुलिस सदा आपके साथ है। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व प्रसन्नता और समृद्धि का प्रकाशोत्सव पर्व है हम इसे उत्साह पूर्वक मनाएं लेकिन इस पवित्र पर्व को गंदा करने वाले जुआरी सावधान रहें यदि कहीं भी जुआ खेलते कोई भी पकड़ा गया तो किसी भी दशा में उसे छोड़ा नहीं जाएगा, उन्होंने उपस्थित लोगों से भी कहा कि किसी जुआरी की शिफारस न करें। इस अवसर पर रामपुरा टाउन प्रभारी उप निरीक्षक सुशील पाराशर, सिद्धपुरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मूलचंद यादव , ऊमरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, उप निरीक्षक प्रदीप कुमार , विजय द्विवेदी अध्यक्ष व्यापार मंडल जगम्मनपुर , मनोजशिवहरे,माधौगढ ,प्रमोद कठेरिया अध्यक्ष भाजपा मंडल रामपुरा , शानू खान सभासद, रविंद्र सिंह सिद्धपुरा, अरविंद सिंह हनुमंतपुरा, नरपत सिंह हनुमंतपुरा, वीरेंद्र सिंह निनावली जागीर , अवनीश कुमार प्रधान धर्मपुरा जागीर, प्रदीप गौरव प्रधान टीहर, शिवकुमार पाल मई, माठू चच्चा, प्रमोद कुमार प्रधान पूरनपुरा , बासु मोनस नगर अध्यक्ष कांग्रेस, सौरव सिंह प्रधान जाएघा, ब्रह्म प्रकाश कढोरे सभासद आदि लगभग आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *