Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सरदार वल्लभ भाई पटेल की देश की आजादी से पहले और देश के आजादी के बाद की अहम भूमिका विधायक प्रभात

सरदार वल्लभ भाई पटेल की देश की आजादी से पहले और देश के आजादी के बाद की अहम भूमिका विधायक प्रभात

मोहम्मद खालिद अवध की आवाज़

खोड़ारे गोण्डा । लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जयंती के अवसर पर विधानसभा गौरा के विकासखंड बभनजोत मुख्यालय पर आयोजित किया गया। जिसमें विधायक प्रभात कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर पटेल के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया ।और सरदार जी के कृतियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि आजादी के पहले भी और आजादी के बाद भी पटेल जी का देश के प्रति अहम भूमिका रही है। पूरे भारत को एक साथ जोड़ने का काम पटेल जी का रहा है। ततपश्चात भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिस्डकॉल कर पार्टी के एप्प से जुड़ने का कार्य किया ।इस अवसर पर मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष सोहरथ वर्मा ,जसवंत सिंह,अजय तिवारी,नीरज पटेल,हरिप्रकाश गुप्ता, अजय तिवारी (विस्तारक)बनारसी प्रधान,राम सेवक गौतम,विक्रम,फूल चंद मौर्या, मेहीलाल ,दिनेश , गोली वर्मा,सूर्य कुंवर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *