Home > पश्चिम उ० प्र० > आगरा > आगरा प्रशासन बीजेपी के राज्यमंत्री व मेयर के विरूद्ध लॉक डाउन उल्लंघन व कॉरोना महामारी एक्ट में, क्या मुकदमा दर्ज करेगा ?

आगरा प्रशासन बीजेपी के राज्यमंत्री व मेयर के विरूद्ध लॉक डाउन उल्लंघन व कॉरोना महामारी एक्ट में, क्या मुकदमा दर्ज करेगा ?

सूत्रानुसार
आगरा। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट व कांग्रेस जनों ने पूरे प्रदेश में सत्ता के नशे व संरक्षण में बीजेपी के जनप्रतिनिधियों द्वारा खुलेआम लॉक डाउन का उल्लंघन व महामारी एक्ट की धज्जियां उड़ाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि बीजेपी के लोग ” सैया भए कोतवाल फिर डर काहे का ” वाली कहावत को चरितार्थ करके आम जनता को कॉरोना जैसी महामारी की ओर धकेल रहे हैं। चिल्लू व कांग्रेस जनों ने कहा है कि जिस प्रकार से कल आगरा के ताजगंज क्षेत्र में प्रदेश के राज्यमंत्री व मेयर ने भारी भीड़ के साथ बीना सोशल डिस्टेन्स का पालन किए लॉक डाउन का उल्लंघन व महामारी एक्ट की धज्जियां उड़ाई हैं, वह काफी निंदनीय व चिंताजनक है। उ प्र के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ व आगरा प्रशासन की आंख नाक कान पूरी तरह से बंद हैं व गूंगे बहरे की भूमिका निभाते हुए मूकदर्शक बने हुए हैं। जबकि दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी, प्रदीप माथुर, विवेक बंसल , पर झूठा मुकदमा इन्हीं धाराओं में दर्ज करके गिरफ्तार किया गया था। कांग्रेस जनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि कि वह अविलंब लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व आगरा के मेयर को पदों से बर्खास्त करें व आगरा के प्रशासन को इनके विरुद्ध लॉक डाउन उल्लंघन व महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दें, क्योंकि कानून व न्याय की निष्पक्षता सबके लिए लागू होती है। बयान कर्ताओं में चिल्लू के अलावा कांग्रेस के सर्वश्री राम टंडन, भारत भूषण,नवीन चन्द्र शर्मा, आई डी श्रीवास्तव, मुबारिक हुसैन कुरैशी, रजनीश मेहता, गीता सिंह, हुकुम सिंह कुशवाह, दीवान सिंह मुखिया,मीनल शलभ गौतम, अनुज शर्मा, अनुज शिवहरे, सुगम शिवहरे आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *