Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > देश का नाम रोशन करने वाले गोल्डन ब्वाय को हरियाणा पहुंचकर कदौरा वासियो ने दी बधाई

देश का नाम रोशन करने वाले गोल्डन ब्वाय को हरियाणा पहुंचकर कदौरा वासियो ने दी बधाई

घरेलू ताल्लुकात रखने वाले हाजी अनीस द्वारा हरियाणा में नीरज चोपड़ा को गले लगाकर बढ़ाया मनोबल

नीरज बोले इससे बड़ा लक्ष्य बाकी जिसके लिए प्रयास जारी
भरत दुबे
कदौरा/जालौन 18अगस्त।देश के लिए वरदान साबित होने वाले हरियाणा के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा व उनके परिवार को कदौरा वासी हाजी अनीस खान द्वारा अपने समर्थकों के साथ उनके घर हरियाणा पहुंचकर बधाई दी एव उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बस इसी तरह देश का नाम रोशन करो।
ज्ञातव्य हो कि हरियाणा के जाबांज युवा नीरज चोपड़ा द्वारा टोक्यो में जारी एथलेटिक्स में जिस तरह 1 मिनट में 121 साल का रिकार्ड तोड़ गोल्ड मेडल हासिल किया वो देश के लिए सुनहरे पल की तरह था उक्त बड़ी जीत हासिल करने के बाद सम्पूर्ण देश मे खुशी की लहर दौड़ गई।
उक्त गोल्डन ब्वाय के परिजनों से घरेलू तालुकात रखने वाले हाजी अनीस खान व हाजी अज़हर वेग द्वारा मंगलवार को हरियाणा नीरज चोपड़ा के घर पहुंचकर परिवार सहित बधाई दी वही हाजी अनीस द्वारा नीरज को गले लगाकर मनोबल बढ़ाया एव और भी नाम रोशन करने की शुभकामनाये दी गयी साथ अन्य समर्थकों द्वारा नीरज व उनके परिजनों को पुष्प भेंट कर बधाई दी गयी।
वही नीरज के चाचा सुरेंद्र सिंह व पिता शतीश सिंह द्वारा हाजी अनीस व उनके समर्थकों का आभार व्यक्त किया गया एव कदौरा में नीरज चोपड़ा के पिता व चाचा सहित अन्य हाजी अनीस के साथ कदौरा में उत्तम कृषि कर कदौरा क्षेत्रीय किसानों को जागरूक करते आये है जिससे उक्त दोनों परिवारों के सम्बंध अच्छे है।आपसी भेंट में हाजी अनीस द्वारा कहा गया कि वास्तविकता हमारे व हमारे देश के लिए गौरव की बात है कि नीरज जैसे लगन शील युवा द्वारा अपनी मेहनत व लगन से प्रयास किया व टोक्यो में भाला फेंक प्रतियोगिता में देश के नाम गोल्ड मेडल कर दिया इनकी जितनी तारीफ की जाए कम है क्यो कि देश मे बहुत ही कम लोग है जो देश का नाम विश्व की धरती में रोशन कर पाए हो। वही नीरज चोपड़ा द्वारा अपने परिवार व कदौरा से पहुंचे आगन्तुको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी और भी लक्ष्य बाकी है जिसके लिए वह प्रयासरत है एव आगे इसी तरह वह देश का नाम रोशन करते रहेंगे।मौके पर नीरज चोपड़ा उनके पिता शतीस चोपड़ा व चाचा सुरेंद्र सिंह परिजन व कदौरा से हाजी अनीस खान हाजी अज़हर वेग यूसुफ खान सरमस्त खान जीशान मिर्जा सहित अन्य समर्थक मयजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *