Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > अचानक तबियत बिगड़ने से युवा शिक्षक की उपचार के दौरान मौत परिजनों में कोहराम

अचानक तबियत बिगड़ने से युवा शिक्षक की उपचार के दौरान मौत परिजनों में कोहराम

15 दिन पूर्व प्रायमरी शिक्षक में हुआ था सिलेक्शन सिर्फ दो दिन ही दर्ज करा पाए उपस्थिति
कदौरा/जालौन । 18अगस्त।कदौरा क्षेत्र से दो माह पूर्व प्रायमरी शिक्षक पद पर सिलेक्ट हुए युवक की बीती शाम अस्वस्थ होने पर मौत हो गई जिससे सम्पूर्ण परिवार में मातम छा गया वही होनहार युवा के अचानक म्रत हो जाने पर सम्पूर्ण परिवार में कोहराम मच गया।
ज्ञातव्य हो कि कदौरा विकास खण्ड ग्राम बबीना में युवा शिक्षक शिवम कुमार पुत्र कल्लू प्रसाद 23 वर्ष की मंगलवार को अचानक मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।
विगत जानकारी के अनुसार शिवम कुमार का 69 हजार बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापक पद पर 15 दिन पूर्व ही चयन हुआ था जो कि केवल दो दिन ही उरई कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाए थे रविवार की दोपहर अचानक उनके पेट मे दर्द हुआ जिन्हें उपचार के लिए कदौरा सीएचसी ले जाया गया आराम न मिलने पर उन्हें जिलासप्ताल ले जाया गया एव झांसी में उनकी मंगलवार को मौत हो गयी जिनका शव निज ग्राम बबीना पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी।
आहत परिवार व समाज को यकीन ही नही था कि अचानक शिवम की ऐसे मौत हो जाएगी जिन्हें कभी कोई दिक्क्क्त बीमारी नही थी सब अचानक हो जाने से हर कोई बिलख रहा था गरीबी में मा बाप ने होनहार बेटे को पाल पोषकर अच्छी शिक्षा दी एव सरकारी जॉब मिलने के बाद जब सपनो के साकार होने का वक्त आया तो सारी खुशियां मातम में बदल गयी युवा की म्रत्यु को लेकर महंत भगवत विशाल इंटर कालेज में प्रधानाचार्य विकास कुमार द्वारा स्टाफ सहित शोक संवेदना व्यक्त की गयी।एव म्रतक शिवम के पिता कल्लू प्रसाद जो कि उक्त कालेज में अध्यापक है उन्हें सांत्वना दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *