Home > पश्चिम उ० प्र० > नॉएडा > गैस भरवाने के लिए चालक और पंप कर्मचारी में मारपीट, 7 दिन में ये दूसरा मामला

गैस भरवाने के लिए चालक और पंप कर्मचारी में मारपीट, 7 दिन में ये दूसरा मामला

नोएडा। शहर में सीएनजी पंप पर मारपीट का मामला थम नहीं रहा हैं। सीएनजी वाहन चालक पहले गैस भरवाने के चक्कर में अक्सर पंप कर्मी या लाइन में लगे लोगों से भिड़ते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर-71 स्थित सीएनजी पंप से आया है। जहां मंगलवार की रात 11 बजे पहले गैस भरवाने को लेकर चालक ने बवाल काटा और पंप कर्मी के साथ मारपीट की। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाने में की है। बता दें, पिछले एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है। जहां सीएनजी पंप पर पहले गैस भरवाने को लेकर मारपीट हुई है। सोशल मीडिया पर 44 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कार चालक सेल्समैन के साथ मारपीट और गाली-गलौज करते हुए दिख रहा है। नजदीक में खड़े लोग सेल्समैन को बचाते हुए नजर आ रहे है। इस घटना का वीडियो नजदीक में खड़े एक व्यक्ति ने कमरे में कैद कर वायरल कर दिया। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर ने वीडियो को नोएडा पुलिस को टैग कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना कोतवाली फेज 3 की है। थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक की पहचान अनुज के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात को शराब के नशे में उसने पहले सीएनजी डलवाने की जिद वहां मौजूद सेल्समैन से की। सेल्समैन ने उसे लाइन में लगने के लिए कहा। इस बात पर पंप कर्मी और अनुज के बीच कहासुनी हो गई और अनुज ने सेल्समैन को पीट दिया। अनुज को जेल भेज दिया गया है। नोएडा में करीब एक सप्ताह पहले सेक्टर-51 के सीएनजी पंप पर भी मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। यहां पर सीएनजी भरवाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर हाथापाई हुई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। नीरज भार्गव सेक्टर-72 में रहते है। वह प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया है कि 25 सितंबर को वह सेक्टर 51 के सीएनजी पंप पर गैस भरवाने आए थे। उनकी गाड़ी के पीछे एक अन्य गाड़ी खड़ी थी। सीएनजी पंप पर गैस भरने की वजह से थोड़ी देरी हो गई। इसके बाद पीछे की गाड़ी में बैठे तीन मनबढ़ों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद नीरज ने पलट कर जवाब दे दिया। ये बात उन्हें नागवार गुजरी। इस बात को लेकर वे नाराज हो गए। गाड़ी से उतरकर उनके साथ मारपीट की। इस घटना में नीरज को काफी चोटें आई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *