Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ

सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय मतदाता दिवस
उरई, जालौन| आगामी 10 फरवरी को विधानसभा आम चुनाव के तहत होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान हेतु मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं मतदाता जागरूकता अभियान के जनपद प्रभारी डीआईओएस भगवत प्रसाद पटेल के मार्गदर्शन में सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में शपथ दिलाई गई।वहीं ओमिक्रोन वायरस के प्रकोप के चलते इस बार नगर में स्कूली बच्चों के साथ रैली नहीं निकाली जा सकी तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में नायब तहसीलदार विदित कुमार ने कानूनगो, लेखपाल, संग्रह अमीन सहित सभी तहसील कर्मियों को खुद तो मतदान करने ही बल्कि परिजनों, रिश्तेदारों, मोहल्लेवासियों को भी शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलायी।इस दौरान नायब तहसीलदार ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करने के लिये मतदान में भागीदारी आवश्यक है।उन्होंने कहा कि मतदाता अपने एक वोट से अपनी पसंद की अच्छी सरकार बनाकर देश को आगे ले जाने में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।सीओ शाहिदा नसरीन ने अपने कार्यालय में स्टाफ सदस्यों को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई।कोतवाली में भी इंचार्ज कोतवाल आनंद सिंह ने समस्त उप निरीक्षक व महिला/पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई।उधर,एसआरपी इंटर कॉलिज में शत प्रतिशत मतदान हेतु जन जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, साथ ही स्टाफ सदस्यों ने “मेरा वोट मेरा अधिकार”के नारे लगाते हुए मतदान करने की शपथ ली।वहीं जनपद की सामाजिक संस्था ‘अनुरागिनी’ द्वारा नदीगांव में क्षेत्रीय सहकारी समिति परिसर में हस्ताक्षर अभियान एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने क्षेत्रीय सहकारी समिति नदीगांव से जुड़े समिति के सदस्यों व उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई। ‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’ शपथ के पश्चात् सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री डॉ. जादौन ने कहा कि भारत में 25 जनवरी को नेशनल वोटर डे मनाया जाता है। यह लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है। लोकतंत्र में एक एक वोट महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी लोकतांत्रिक देश में सरकार बनाने में सबसे बड़ी भूमिका आम जनता यानी की वोटरों की होती है। वोट देना हर जिम्मेदार नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है। चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी इसलिए चुनाव आयोग का स्थापना दिवस हर साल भारत में नेशनल वोटर डे के रूप में मनाया जाता है।इस दौरान युवाओं को भी मतदान के लिए शपथ दिलाई गई और ग्रामीण क्षेत्रों में युवा छात्र मतदाताओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत युवा छात्र मतदाताओं के साथ संगोष्ठी आयोजित की गई व मतदान हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर सद्भावना विकास समिति के अध्यक्ष जगपाल सिंह यादव, अनुरागिनी संस्था के राहुल समाधिया, अरुण कुमार द्विवेदी, श्याम करण प्रजापति, सहकार भारती के जिलाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत, दौलत सिंह, प्रह्लाद कुमार, योगेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *