Home > स्थानीय समाचार > क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा: सत्यम कटियार _ सुभासपा युवा मोर्चा कानपुर मंडल उपाध्यक्ष

क्या हुआ तेरा वादा, वो कसम वो इरादा: सत्यम कटियार _ सुभासपा युवा मोर्चा कानपुर मंडल उपाध्यक्ष

लखनऊ। पिछले आठ साले पहले मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सतारूढ़ होने के लिए एक नारा दिया था अच्छे दिन आएंगे उसी के तहत विदेशो से काला धन वापस आएगा वा सभी देशवासियों के खाते में 15 लाख रुपए आएंगे उसी के मद्देनजर देश वासियों ने भाजपा को सत्तारूड किया था लेकिन सरकार के गठन के बाद मंहगाई व बेरोजगारी धीरे धीरे बड़ने लगी पेट्रोल डीजल रसोई खाद तैल फल सब्जी दाले व किराना के दम बढ़ने की पिछले 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया और मंहगाई व बेरोजगारी की आंधी अब बढ़ते बढ़ते तूफान व सुनामी का रूप धारण करने जा रही है व देश के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं अब ऐसा लगता है कि सत्तारूढ़ पार्टी देश को संभालने में असमर्थ होती जा रही है बढ़ती मंहगाई और बेरोज़गारी को लेकर सत्यम कटियार बुधवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा की केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार बेरोज़गारी पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी युवा मोर्चा कानपुर मंडल उपाध्यक्ष सत्यम कटियार ने कहा मोदी सरकार और योगी सरकार मंहगाई रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे है खाद्य पदार्थ के साथ सरसों के तेल की मंहगाई गरीबों की कमर तोड़ रहीं है मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में व्यस्त रहती है प्रदेश की सरकार चुनावी एजेंडे के लिए दो बच्चो का कानून लेकर आई है। दो बच्चो का कानून बेहतरीन है इसका स्वागत है लेकिन इस पर राजनीती की रोटियां ना सेकी जाए। सत्यम कटियार ने आगे कहा केंद्र की मोदी सरकार जब से आई गरीबों को और गरीब बनाकर उन्हें खत्म करने पर तुली है जबकि उद्योगपतियों कि दौलत दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है। भाजपा सरकार ने गरीबों के साथ बहुत बड़ा छल किया है। मंहगाई कम करने के नाम से सत्ता में आईं भाजपा सरकार कमर तोड़ मंहगाई बड़ा दी है जानता इसका जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *