Home > पश्चिम उ० प्र० > नॉएडा > पुरानी रंजिश में ड्राइवर पर जानलेवा हमला,6 दिन बाद 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज

पुरानी रंजिश में ड्राइवर पर जानलेवा हमला,6 दिन बाद 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज

नोएडा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के तालड़ा की मंडेया गांव में एक ड्राइवर पर जानलेवा हमला करने के मामले में 10 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने 6 दिन बाद केस दर्ज किया है। अस्पताल में घायल की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव निवासी महाराज सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका बेटा रोहित ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल की बस चलाता है। 12 जुलाई को जब वह इसेपुर गांव से बच्चों को छोड़कर वापस लौट रहा था। उसी दौरान इसेपुर गांव निवासी प्रमोद समेत 10 लोगों ने उस पर लोहे की रॉड से पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए था। जिसका ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने इस संबंध में मंगलवार को आरोपी प्रमोद, आलू, भरती, गजराज, बिट्टू मनीष और धर्मेंद्र समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि पिछले करीब 5 दिनों से वह कोतवाली के चक्कर काट रहे थे। अब पुलिस के अधिकारियों से शिकायत करने पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। कोतवाली प्रभारी दनकौर संजय सिंह का कहना है कि जल्दी फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मुतैना गांव निवासी पीड़ित अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने खेतों पर धान में पानी लगा रहे थे। तभी उनके इंजन में कुछ खराबी आ गई। जिसके बाद उन्होंने पड़ोस के राहुल के इंजन को स्टार्ट करके खेत में पानी करना शुरू कर दिया। इसी बात से गुस्साए आरोपी ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित के साथ गाली-गलौच कर दी। इस दौरान पीड़ित आरोपी से गलती भी मान ली। उसके बावजूद भी आरोपी ने पीड़ित के साथ मारपीट कर दी। बाद में आरोपी ने अपने परिवार के अंकित और दुष्यंत को भी मौके पर बुलाकर पीड़ित पर फावड़ा से हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित को गंभीर चोट आई है। जो लहूलुहान स्थिति में मौके पर गिरकर बेहोश हो गए। जिसके बाद परिवार के लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। कोतवाली प्रभारी दनकौर संजय सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *