Home > पश्चिम उ० प्र० > नॉएडा > स्पेन के पेड्रो अकोस्टा ने जीती मोटो-2 रेस,अभिनेता जॉन अब्राहिम और क्रिकेटर शिखर धवन पहुंचे

स्पेन के पेड्रो अकोस्टा ने जीती मोटो-2 रेस,अभिनेता जॉन अब्राहिम और क्रिकेटर शिखर धवन पहुंचे

नोएडा। नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में चल रही मोटो-2 में रेस रेडबुल की टीम के पेड्रो अकोस्टा ने जीत दर्ज की। वह स्पेन के खिलाड़ी है। इनको 25 पाइंट मिले है। दूसरे स्थान पर टोनी अर्बोलिनो रहे। ये इटेलियन खिलाड़ी है। इन्हें 20 पाइंट मिले है। जबकि तीसरे स्थान पर जो रॉबर्ट्स रहे। ये अमेरिका के खिलाड़ी है। इन्हें 16 पाइंट मिले हैं। जबकि मोटो-3 रेस स्पेन के जाउमे मासिया ने जीत दर्ज की। इन्हें प्लस 25 पाइंट मिले। वहीं, सेकेंड पोजिशन पर काइतो टोबा हैं। इन्हें 20 पाइंट मिले हैं। जबकि 16 पाइंट के साथ अयुम्यू सस्की थर्ड पोजिशन पर रहे। काइतो और अयुम्यू जापान के हैं। वहीं, सीएम योगी भी आज यहां पहुंचे। सीएम ने मोटो जीपी में बाइक के साथ फोटो खिंचवाई। इसके साथ ही हेलमेट पर ऑटोग्राफ दिया। अब मोटो जीपी की फाइनल रेस शुरू हो गई है। इसमें 18 लैप्स की होगी। मोटो-2 रेस शुरू होने के पहले ही लैप में स्टार्टिंग पाइंट से टर्न-1 पर एक साथ पांच बाइक आपस में भिड़ गई। एक के ऊपर एक बाइक चढ़ गई। हालांकि घटना में तीनों राइडर बाल-बाल बच गए। कुल 7 बाइकें राइडिंग के दौरान क्रैश हुई। वहीं, दूसरी तरफ बीआईसी ग्राउंड में मोटोजीपी रेस देखने क्रिकेटर युवराज सिंह, शिखर धवन और अभिनेता जॉन अब्राहिम पहुंचे। जॉन अब्राहिम ने कहा कि मोटो जीपी बहुत ही ऐतिहासिक है। काफी कुछ सीखना पड़ता है। जैसे की सेफ राइडिंग। आज के ये यंगस्टर नियम को पालन करके बाइक चला रहे है। जबकि यहां 34 डिग्री सेल्सियस में प्रोफेशनल राइडर हेल्मेट , सूट पहन कर बाइक राइड कर रहे हैं। हम लोगों को राइडर से बहुत कुछ सीखना चाहिए। बाइकिंग बहुत ही सेफ है, ट्रेक पर बच्चों को आकर सीखाएं। जैसे हमारे इंडियन आइडल स्टॉर है। वैसे ही मोटोजीपी स्टॉर भी होना चाहिए। बीआईसी के कॉन्क्लेव में सीएम योगी ने कहा, मोटो जीपी मोटर साइकिल रेसिंग प्रतियोगिता है। यूपी में 25 करोड़ की आबादी में सबसे ज्यादा युवा है। स्पोर्ट को डेवलप करने के लिए यूपी में ज्यादा संभावना है। मोटोजीपी में एक लाख से ज्यादा टिकट की बेचा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *