Home > पश्चिम उ० प्र० > नॉएडा > दीवाली से 4 दिन पहले मुसाफिर को मिलेगी अतिरिक्त बसें,

दीवाली से 4 दिन पहले मुसाफिर को मिलेगी अतिरिक्त बसें,

एसी बस नोएडा डिपो से होकर जाएंगी, 24 घंटे मिलेगी सुविधा
नोएडा, (यूएनएस)। दिवाली पर घर जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने योजना तैयार कर ली है। इस बार दिवाली से चार दिन पहले से अतिरिक्त बसों की सुविधा शुरू होगी। दूरी के आधार पर बसें दो से चार अतिरिक्त फेरे लगाएंगी। नोएडा डिपो से 24 घंटे बस की सुविधा मिलेगी। मोरना स्थित नोएडा डिपो में 180 बसें हैं। सभी साधारण और सीएनजी से चलने वाली बसें हैं। डिपो से तमाम शहरों के लिए बसों की सुविधा है। इसमें आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा, कासगंज, बंदायू, नजीबाबाद, लखनऊ, आजमगढ़, अयोध्या, मेरठ, हरिद्वार, कोट द्वार, देहरादून समेत तमाम शहरों के लिए बसें चलती हैं। डिपो से त्योहारों पर बसों की विशेष व्यवस्था की जाती है। इसमें स्पेशल बस चलाने के साथ ही बसों के अतिरिक्त फेरे भी शुरू किए जाते हैं। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि समीप के शहरों के लिए बसें चार अतिरिक्त फेरे लगाएंगी।
वहीं, दूर स्थित शहरों के लिए दो अतिरिक्त होंगे। उन्होंने कहा कि डिपो से 24 घंटे बसें चलेंगी। दीवाली से करीब एक सप्ताह बाद तक यात्रियों को अतिरिक्त और स्पेशल बसों की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीते साल की तुलना में इस बार डिपो में बसों की संख्या अधिक है। नोएडा डिपो में ऐसी बसें नहीं हैं, अन्य डिपो की ऐसी बस नोएडा डिपो से होकर गुजरती हैं। इसमें लखनऊ, गोरखपुर समेत अन्य शहरों की बस सेवा शामिल है। डिपो अधिकारियों के अनुसार ऐसी बस भले ही साहिबाबाद और कौशांबी डिपो से चलती हैं लेकिन यात्री उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट पर नोएडा से भी टिकट बुक कर सकते हैं। डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि आम दिनों में छह से सात ऐसी बसें नोएडा डिपो होकर निकलती हैं। त्योहारों पर यह संख्या दोगुनी तक हो जाती है। नोएडा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि प्रत्येक रूट की दो से तीन बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा है। यात्री उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट ूूू.नचेतजब.नच.हवअ.पद पर टिकट बुक करा सकते हैं। इससे उन्हें बसों में सीट मिलने की समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर यात्रियों की अधिक संख्या के चलते सीट को लेकर मारामारी रहती है। ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुक कराने से असुविधा से बचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *