Home > पश्चिम उ० प्र० > कुशीनगर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में उतरा हाई वोल्टेज करंट, एक झुलसा, तीन लाख का नुकसान

कुशीनगर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में उतरा हाई वोल्टेज करंट, एक झुलसा, तीन लाख का नुकसान

कुशीनगर, (ममता तिवारी)। कुशीनगर निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में रविवार की रात हाई वोल्टेज करंट उतरने से एक कर्मचारी झुलस गया। लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के उपकरण जल कर नष्ट हो गए। कर्मचारी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। विद्युतीकरण कार्य में लगे कर्मचारी सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग करते हुए कार्य ठप्प कर दिए हैं। 18 घंटा बाद भी कार्य शुरू नहीं हो सका है। घटना के लिए कार्यदाई संस्था व विद्युत विभाग के अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं। एयरपोर्ट अथार्टी से सितंबर माह तक उड़ान के लिए सभी जरूरी कार्य पूर्ण करने के निर्देश के तहत कार्य तेजी से कराया जा रहा है। रात लगभग 9 बजे निजी संस्था एसजी टेक्नो प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद के कर्मचारी अपग्रेड किए जा रहे पुराने टर्मिनल बिल्डिंग में एसी एवं सीसी कैमरा आदि उपकरण लगाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान ट्रांसफार्मर से आ रहे एलटी लाइन का केबिल टूटकर 11 हजार वोल्टेज करंट वाले तार पर गिरा, जिससे पूरे परिसर में हाई वोल्टेज करंट उतर गया। एसी लगाने का कार्य कर रहा कंपनी का टेक्निशियन बुद्धिचंद गंभीर रूप से झुलस गया तो वहीं लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के उपकरण भी जल गए। प्रोजेक्ट इंजीनियर (इलेक्ट्रिक) सुनील तिवारी का कहना है कि सुबह से ही ट्रांसफार्मर पर केबिल ढीला होने के कारण स्पार्किंग हो रहा था। विभागीय अधिकारियों को सूचित किया गया पर फाल्ट ठीक नहीं कराया गया। इसी के चलते दुर्घटना हुई है। दूसरी ओर अधिशासी अभियंता विद्युत चंद्रबलि ने बताया कि एयरपोर्ट अथारिटी ने अब तक कनेक्शन नहीं लिया है। बावजूद इसके विभाग सहयोग कर रहा है। कम क्षमता के ट्रांसफार्मर व केबिल से लोड अधिक दिए जाने के कारण वह गलकर नीचे गिर गया। कार्यदायी संस्था ने सुरक्षा के लिए प्रोजेक्ट यूनिट भी नहीं लगाया है। इसमें विभाग की कोई गलती नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *