Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > हूबहू डिजाइन से ही होगा नव निर्माण-उपजिलाधिकारी

हूबहू डिजाइन से ही होगा नव निर्माण-उपजिलाधिकारी

कालपी (जालौन) नगर का मुख्य टरननगंज बाजार चार विशाल द्वारों के अन्दर है। रखरखाव और मरम्मत न होने के चलते दो दरवाजे तो अपना अस्तित्व ही को चुके हैं अभी दो शेष हैं। जिनमें खोयामंडी के पास उरई फाटक नामक द्वार बहुत ही दयनीय हालत में था जो आधे से अधिक टूट चुका था। इन ऐतिहासिक दरवाजों के पुनर्निर्माण की बात मीडिया अक्सर उठाती आ रही थी जिसका आज कुछ असर दिखाई दिया जब अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद का अतरिक्त पद भार संभाल रहे उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने उक्त दरवाजे को पुनः निर्मित करने का आदेश दिया और नगर पालिका परिषद द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया । मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी महोदय ने बताया कि इतना विशाल दरवाजा धीरे धीरे धराशाही हो रहा था इससे कोई दुर्घटना भी हो सकती थी इसलिए इसका निर्माण आवश्यक था जिसके चलते इसे गिराकर पुनः निर्मित किया जाएगा। मेरी कोशिश होगी कि जिस डिजाइन से उक्त दरवाजा बना है सेम उसी तरह बनाया जाए इसके लिए कारीगर भी बाहर से बुलवाने पड़ सकते हैं।इसकी भव्यता विशालता से कोई समझौता नहीं होगा। एक सवाल के जबाव में उपजिलाधिकारी ने कहा कि फिलहाल अभी जितना बजट उपलब्ध है उससे एक दरवाजा बनाया जा रहा है मेरी कोशिश होगी इसी तरह बाजार के चारों द्वारों का नव निर्माण हो। जिससे नगर की ऐतिहासिकता पौराणिकता बरकरार रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *