Home > अवध क्षेत्र > छेड-छाड का आरोपी थाने से लापता

छेड-छाड का आरोपी थाने से लापता

13 दिनो से नही पहुंचा घर, परिजनो व ग्रामीणो ने किया थाने में हंगामा
कानपुर नगर| कानपुर के साढ क्षेत्र के कंसिहा गाव में छेडछाड के आरोपी युवक के पुलिस हिरासत से लजापता होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि 13 दिनो से लापता युवक के परिजनों ने युवक की हत्या की आंशका जताते हुए घाटमपुर थाने में जमकर हंगामा किया तथा पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर मौजूद सीओ शैलेन्द्र सिंह ने किसी प्रकार परिजनों व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। जानकारी के अनुसार बीती 17 मई को घाटमपुर कोतवाली के कंसिहा गांव के रहने वाले राजे लाल पर दूसरे गांव की लडकी से छेडखानी का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक को जामुन के पेड से बांधकर पीटा था। वहीं इसके बाद ग्रामीणों ने 100 नंम्बर पर सूचना देकर आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया था। दूसरी तरह लापता राजेलाल के पिरजनो ने आरोप लगाया कि कि आज 13 दिन बीत रहे है और राजे का कोई अता-पता नही है कि वह कहा है। आरोपल लगाते हुए युवक के परिजनों ने कहजा कि पुलिस से सांठ-गांठ कर उनके पुत्र की हत्या कर दी गयी है। पूरे मामले में पुलिस के अधिकारियों के पास भी इस बात का कोई जवाब नही है कि पुलिस की हिरासत से युवक कैसे और कहां लापता हो गया। सीओ शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि राजे अपराधी किस्म का व्यक्ति था साथ ही नशे का भी लती था। घटना के बाद पुलिस राजे को साढ चैकी लाइ थी लेकिन कुछ देर बाद युवक को चैकी से छोड दिया गया था। लेकिन राजे आजतक घर नही पहुंचा, जिसके कारण परिजनो और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणोे कहा कहना है कि मामला चैकी में दर्ज किया गया होगा या युवक को छोडने पर कोई लिखा-पढी की गयी होगी यदि नही तो यह पुलिस की लापरवाही है। हलांकि पुलिस ने गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही करने की बात कही है। फिलहाल पुलिस के लिए यह मामला एक गुत्थी बनकर रह गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *