Home > पश्चिम उ० प्र० > मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऋण एवं टूलकिट वितरण का किया गया वर्चुवल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऋण एवं टूलकिट वितरण का किया गया वर्चुवल

सिद्धार्थनगर। बृजेश पाण्डेय मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा ऋण एवं टूलकिट वितरण वर्चुवल रूप से किया गया। आज ऑनलाइन स्वरोजगार संगम के अंतर्गत मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के 506995 उद्यमी लाभार्थियों को रू0 4314 करोड़ का ऋण वितरित किया। इस अवसर पर उन्होने विश्वकर्मा सम्मान तथा ओडीओपी योजना के अंतर्गत टूल किट का वितरण किया। मुख्यमंत्री द्वारा शीला पत्नीअक्षय तिवारी, पकड़ी चौराहा, सिद्धार्थनगर से वार्ता किया गया और उनको बधाई एवं शुभकामना दिया गया। इसी प्रकार मुरादाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर देहात, मथुरा, सहारनपुर के उद्यमियों से आनलाईन संवाद करके उद्योग स्थापना एवं मार्केटिंग के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होने एक सर्वे रिपोर्ट का विमोचन किया, जिसमें पिछले 05 वर्षो में स्थापित उद्योगों एंव उनमें प्राप्त रोजगार का नाम सहित विवरण दिया गया है।एन0आई0सी0 सिद्धार्थनगर में जिलाधिकारी दीपक मीणा की उपस्थिति में उक्त ऑनलाइन स्वरोजगार संगम के दौरान उपायुक्त उद्योग दयाशंकर सरोज और अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में श्रीमती शीला को सर्जिकल बैण्डेज मेन्यूफंक्चर के लिए रू0 10 लाख, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में जहांगीर को हैण्डलूम के लिए रू0 05 लाख तथा ओ0डी0ओ0पी0 वित्तपोषण सहायता योजना में श्रीमती रीता देवी को कालानमक चावल के लिए रू0 25 लाख का ऋण वितरित किया गया। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में श्री राम सेवक, बढ़ई एवं श्रीमती शान्ती देवी, दर्जी को टूलकिट वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास विकास अधिकारी पुलकित गर्ग एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *